Thursday, May 16, 2024
Hometrendingडॉ. पृथ्वी के निर्देश पर सात जिलों में शराब ठेको पर सर्जिकल...

डॉ. पृथ्वी के निर्देश पर सात जिलों में शराब ठेको पर सर्जिकल स्ट्राईक, बीकानेर में…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com जिले में शराब ठेकों पर वसूली जा रही ओवररेट को लेकर लगातार मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए वित्त सचिव डॉ. पृथ्वी के निर्देश पर प्रदेश के सात प्रमुख जिलों में सर्जिकल स्ट्राईक के अंदाज में हुई कार्यवाही के दौरान बीकानेर के शराब ठेकों पर ओवररेट वसूली का बड़ा खेल उजागर हो गया।

बोगस ग्राहकों और मीडिया कर्मियों के सहयोग से हुई इस कार्यवाही में शहरभर के करीब डेढ दर्जन अंग्रेजी शराब ठेकों पर ओवररेट वसूली की पुख्ता तौर पर पुष्टि हुई है। इन ठेकों पर सर्वाधिक ओवररेट बीयर की बोतलों और मंहगे ब्रांडों की शराब के वसूले जा रहे थे। कई ठेकों पर तो शराब बीयर की निर्धारित रेट से चालीस-पचास रूपये ज्यादा वसूले जा रहे थे। जानकारी के अनुसार वित्त  सचिव के निर्देश पर शुक्रवार की शाम साढे सात बजे से आठ बजे तक हुई इस कार्यवाही के दौरान बोगस ग्राहक जिस  ठेके पर शराब-बीयर खरीदनें पहुंचे वहां ओवररेट वसूली हो चल रही थी। इतना ही नहीं ज्यादातर शराब ठेकों पर रेट लिस्ट भी गायब मिली। रात को हुई इस कार्यवाही के बाद जिले के शराब ठेका संचालकों में हड़कंप सा मचा हुआ है।

बीकानेर में मिलावटखोरी : छुटभैयों की आई शामत, रसूखदारों को मिल रही छूट!

इधरआबकारी विभाग ने ओवररेट वसूली करने वाले शराब ठेका संचालकों को नोटिस भेजकर जुर्माना वसूली की तैयारी की है। यह भी खबर है कि शराब ठेकों पर बड़े पैमाने पर हो रही ओवररेट वसूली को लेकर जिला आबकारी अधिकारी और आबकारी निरीक्षकों से भी जवाब तलब किया जायेगा। वहीं जिले के सहायक आबकारी आयुक्त संतोष कुमार पूनिया ने बताया कि ओवररेट वसूली के मामले में 20 शराब ठेका संचालकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किये गये हैविभाग से जुड़े सूत्रों ने बताया कि शराब ठेकों पर ओवररेट वसूली का खेल बीकानेर ही नहीं समूचे प्रदेश में बड़े पैमाने पर चल रहा है। इसे लेकर आबकारी अफसरों और निरीक्षकों को पुख्ता तौर पर जानकारी होने के बावजूद वह ठेका संचालकों के खिलाफ कार्यवाही में आंखे मूंदे बैठे थे।

अगर आप भी शरद पूर्णिमा पर करते हैंं यह काम तो माता लक्ष्मी….

मुख्यमंत्री कार्यालय में हुई थी शिकायत : जानकारी के अनुसार पिछले दिनो सीएमओं में शिकायत मिली थी कि सरकारी शराब के ठेकों पर ठेकेदार आबकारी नियमों की धड़ल्ले से धज्जियां उड़ा रहे है। वहीं शराब की बोतल वास्तविक कीमत से प्रति बोतल 30 से 40 रुपए ग्राहकों से अतिरिक्त वसूल किया जा रहा है। इस सब के बावजूद आबकारी महकमा इससे बेखबर है। जहां तक आबकारी विभाग के नियम कहता है कि प्रत्येक सरकारी ठेके के बाहर बेची जाने वाली शराब की रेट लिस्ट लगानी होती है। परंतु जिले भर में किसी भी सरकारी शराब के ठेके के बाहर किसी भी प्रकार की रेट लिस्ट नही लगी हुई है। वहीं ठेके पर बेची जाने वाली शराब की बोतल पर तय कीमत से 30 से 40 रुपए ग्राहकों से अधिक वसूला जा रहा है। चूंकि ठेको पर बेचे जाने वाली शराब का कोई बिल नही दिया जाता है। और शराब के शौकीन 30 और 40 रुपए के लिए कभी कभार विरोध करते है परंतु वहा सेल्स मैन द्वारा उन्हें दुत्कार दिया जाता है। ऐसे में ओवर रेट देकर ही शराब खरीदना मजबूरी बन गया है। गौरतलब है कि ग्राहकों से वसूली जाने वाली अतिरिक्त राशि ठेकेदार के जेब में जाती है।

बीकानेर : तीन माह से लापता महिला ज्‍योति के बारे में सूचना देने पर एक लाख का इनाम

हर रोज दस लाख का फटका : शराब ठेका संचालक ओवररेट के नाम पर हर रोज दस लाख की अवैध वसूली कर रहे हैं। एक दिन में जिले में लगभग करोड़ की शराब बिकती है। लगभग 20 फीसदी ओवररेट यह लोग ले रहे हैं। 87 रुपए एमआरपी वाली टीन बीयर के 120 और पांच सौ रुपए शराब की बोतल साढ़े पांच सौ रुपए तक ज्यादा वसूल रहे हैं।

दीपावली से पहले गहलोत सरकार देगी 8 लाख कर्मचारियों को ये तोहफा…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular