Monday, April 29, 2024
Hometrendingअनशन का 39वां दिन, रांका ने कहा- सरकार नहीं कर रही हाइकोर्ट के...

अनशन का 39वां दिन, रांका ने कहा- सरकार नहीं कर रही हाइकोर्ट के आदेशों की पालना

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com लोकतंत्र में न्याय व कानून ही सर्वोपरि है, हाँ देर हो सकती है लेकिन अंधेर नहीं। न्याय की इस लड़ाई में संघर्ष जारी रहेगा। यह उद्गार भाजपा नेता महावीर रांका ने गुरुवार को जिला कलक्ट्रेट के समक्ष चल रहे आमरण अनशन को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। अनशन के 39वें दिन यूआईटी के पूर्व चैयरमेन महावीर रांका ने कहा कि ईसीबी कार्मिकों को राजस्थान हाईकोर्ट के आदेशों के बावजूद भी पुनर्नियुक्ति नहीं देने के विरोध में चल रहे अनशन को लेकर अभी भी राज्य सरकार गंभीर नहीं है, लेकिन इस आंदोलन के प्रति लोगों का जुड़ाव लगातार बढ़ रहा है।

आज ईट एंड चैट ग्रुप और श्री महावीर पार्क विकास समिति की ओर से आंदोलन को समर्थन दिया तथा हर संभव सहयोग का विश्वास दिलाया। भाजपा के शंभु गहलोत ने बताया ईट एंड चैट ग्रुप से राधेश्याम राठी, चंदन डागा, विनोद मोदी, जयंत, रामधन डागा, सुरेन्द्र गेधर, महबूब अली कायमखानी, पवन चांडक, भागीरथ पंडित, राकेश चलाना, कपिल राजवंशी, गणेश गहलोत, सचिन भाटिया, सुमेर सोनी आदि शामिल रहे। इसी क्रम में श्री महावीर पार्क विकास समिति की ओर से ओम राजपुरोहित, शंकरसिंह राजपुरोहित, मोहम्मद अयूब, भैरुरतन, राजेन्द्र त्रिपाठी, भागीरथ, रमेश चलाना, पवन भाटी, कन्हैयालाल, रमेश सुथार, राधेश्याम आदि शामिल रहे।

डॉ. भगवान सिंह मेड़तिया ने बताया कि अनशन पर पंकज गहलोत, जय उपाध्याय, नवीन विश्नोई, मेहुल यादव, जेठाराम मेघवाल डटे हुए हैं। अनशन स्थल पर किशन ओझा, बादल सिंह, साहिल सोढा, दिनेश सांखला, रतनलाल जयपाल, तेजाराम राव, रतनलाल पारीक, श्याम सिंह, सुभाष गोयल, आदर्श शर्मा, संजू स्वामी, नरपतसिंह, शांतिलाल जैन, सोमराज बिश्नोई, बाबूलाल सियाग आदि उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular