Monday, May 6, 2024
Hometrendingबाला गवर-ईश्वर, भाया के अलग-अलग तरह की साफे-पगड़ी बनी आकर्षण का केन्‍द्र

बाला गवर-ईश्वर, भाया के अलग-अलग तरह की साफे-पगड़ी बनी आकर्षण का केन्‍द्र

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर शहर में घर-घर गणगौर मनाया जा रहा है। बाला गवर-ईश्वर, भाया के अलग-अलग तरह की पोशाक व साफे-पगड़ी दिखने को मिल रहे है। नत्‍थूसर गेट स्थित मुरली फोटो स्टेट के प्रबंधक मोनू पुरोहित द्वारा ईश्वर-भाया के सिर पर पगड़ी-साफे बांधने की कला आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है। मोनू पुरोहित द्वारा ईश्वर-भाया के साफा-पगड़ी निशुल्क बाधा जा रहा है।

मोनू द्वारा सुबह से शाम तक महिलाओं-लडकियों की भीड के बीच करीब 30-35 ईश्वर-भाया के साफा-पगड़ी प्रतिदिन बांधा जा रहा है। इस निशुल्क सेवा के साथ-साथ साफा-पगड़ी के लिए कपड़ा, किलंगी, डिजाईनर मोती आदि वस्तुए भी अपनी ओर से निशुल्क प्रदान कर रहा है। मोनू ने बताया कि अपनी कला को ईश्वर के कार्यो में समर्पित करना ही मेरी पूजा है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular