Monday, May 20, 2024
Hometrendingकरौली उपद्रव को लेकर अब भाजपा ने उठाई न्‍यायिक जांच की मांग,...

करौली उपद्रव को लेकर अब भाजपा ने उठाई न्‍यायिक जांच की मांग, आरोप- नहीं हो रही एफआईआर…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com करौली उपद्रव मामले को लेकर सत्‍तासीन कांग्रेस और विपक्षी पार्टी भाजपा में आरोपप्रत्‍यारोप का दौर जारी है। इस बीच, भाजपा ने इस मामले की न्यायिक जांच की मांग उठाई है। इस संबंध में भाजपा के सात सदस्यीय कमेटी ने उपद्रव वाले का इलाके का दौरा करके अपनी रिपोर्ट प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां को सौंपी है। कमेटी ने पूरे मामले को सुनियोजित बताते हुए पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए हैं।

उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने भाजपा मुख्यालय पर प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि यह घटना सुनियोजित थी। एक अप्रेल को सीएलजी की बैठक में जब पुलिस को यह चेतावनी मिल गई थी कि इस मार्ग से रैली निकाली गई तो परिणाम अच्छे नहीं होंगे तो फिर चेतावनी को नजरअंदाज क्यों किया गया? पुलिस ने रैली से पहले इलाके का ड्रोन सर्वे क्यों नहीं कराया? जिस तरह से पथराव हुआ है, उससे साफ है कि उपद्रवियों ने पहले ही तैयारी कर ली थी।

राठौड़ ने बताया कि स्थानीय व्यापारी, आम लोगों से बातचीत क आधार पर हमने रिपोर्ट तैयार की है। लोगों का कहना है कि रैली शांति पूर्वक निकल रही थी तभी समुदाय विशेष के दर्जनों लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। कई लोगों ने तलवार और लाठियों से हमले किए। खास बात यह है कि इतना होने के बाद भी पुलिस आज तक लोगों की एफआईआर दर्ज नहीं कर रही है।

उन्‍होंने कहा कि थानाधिकारी रामेश्वर दयाल मीणा ने खुद माना है कि रैली सुनियोजित थी। मगर सरकार को अपनी नौकरशाही पर विश्वास नहीं है और उन्होंने आदर्श नगर विधायक को जांच के लिए मौके पर भेजा। पूरे प्रकरण को लेकर हमने भी चार वीडियो सुपुर्द किए हैं। जिसमें पूरे घटनाक्रम का चित्रण है, लेकिन पुलिस इन वीडियो के आधार पर जांच नहीं कर रही है। राठौड़ ने कहा कि जांच दल से सर्किट हाउस में उन 16 व्यापारियों ने मुलाकात की, जिनकी दुकानों को लूटा गया था। ये सभी पुलिस के पास गए थे और मगर पुलिस ने एफआईआर तक दर्ज नहीं की। इन व्यापारियों ने दुकानों को लूटने वाले लोगों के नाम तक बताए, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

IB मंत्रालय ने दुष्प्रचार कर रहे 22 यूट्यूब चैनल्स को किया ब्लॉक, चार पाकिस्तान से, फेसबुक अकाउंट, न्‍यूज वेबसाइट भी ब्‍लॉक

सीएम गहलोत के साथ कौन कर रहे हैं धोखा? कांग्रेस के विधायक ने लगाए ये आरोप…

सीएम गहलोत का भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष पर कटाक्ष, कहा- ये आग लगाने के लिए आते हैं…

भाजपा प्रदेशाध्‍यक्ष पूनिया का आरोप- सरकार कर रही तुष्टिकरण, गहलोत बोलते हैं रटी-रटाई बातें…

जान की बाजी लगाकर मासूम सहित चार जनों को बचाने वाले कांस्‍टेबल नेत्रेश को सीएम गहलोत ने दी शाबादी, पदोन्‍नति भी मिली…

बीकानेर में झोपड़ी से लेकर महल तक गणगौर की पूजा, शाही गणगौर और चांदमल ढढ्डा की गणगौर की निकली सवारी

राजस्‍थान में तीसरी ताकत बनने के लिए राजनीतिक जमीन तलाश रहे पूर्व पीएम के पोते चौधरी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular