Saturday, January 25, 2025
Hometrendingनिवेदिता की कन्याओं ने दिया नशा छोड़ने का संदेश, रैली निकाली

निवेदिता की कन्याओं ने दिया नशा छोड़ने का संदेश, रैली निकाली

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के तहत आज सिस्टर निवेदिता गर्ल्स कॉलेज की स्वयं सेविकाओंं ने नगर सेठ लक्ष्मीनाथजी मंदिर के प्रांगण में नशा मुक्ति अभियान के तहत रंगोली बनाई। स्वयंसेविकाओं ने शराब, सिगरेट, जर्दा तथा गुटका छोड़ने को लेकर स्लोगन बनाएं। साथ ही एक नुक्कड़ नाटक भी प्रदर्शित किया जिससे लोगों को नशे के दुष्प्रभावों और उससे होने वाली हानियां की जानकारी मिले।

कार्यक्रम अधिकारी डॉ श्यामा पुरोहित ने बताया कि स्वयंसेविकाओं ने विगत 5 दिनों से नशा मुक्ति की रैली, कन्या भ्रूण हत्या के पोस्टर बनाकर नायकों की बस्ती और चोपड़ा बाड़ी में भी निकाली थी और उसी के तहत आज सुबह 10:00 बजे से ही छात्राओं ने 50×50 की एक बड़ी रंगोली बनाकर नशे से दूर रहने का संदेश दिया।

प्राचार्य डॉ रीतेश व्यास ने कहा कि इस तरह के प्रयासों से आम लोगों में नशे से दूर रहने साथ ही जर्दे और सिगरेट के कुप्रभावों को बताना महत्वपूर्ण है। वर्तमान युवा पीढ़ी इस नशे के चंगुल में इतनी फंस चुकी है की अब बीकानेर भी उड़ता बीकानेर बनता जा रहा है। इस तरह के प्रयास निरंतर जारी रखे जाने चाहिए। एनएसएस के स्वयंसेविकाओं काे इसके लिए साधुवाद है।

इस दौरान सुषमा व्यास ने हर आने जाने वालों को नशा छोडने का आग्रह किया। बिशनाराम गोदारा व अजय सेवग की महती भूमिका रही। इसकी सभी दर्शनार्थियों ने सराहना की। अंत में सभी ने मोहता सराय तक रैली निकाल कर नशा मुक्ति का संदेश दिया।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular