







जयपुर । राजस्थान में सियासी घमायसान मचा हुआ है। कांग्रेस की गहलोत सरकार पर खतरा अभी टला नहीं है। उधर उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट अभी तक दिल्ली में हैं। जयपुर में हुई बैठक के बाद गहलोत सहित सभी विधायकों के विधायकों को 4 बसों से होटल भेजा गया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सभी विधायकों को माउंट फेयर होटल भेज दिया गया है। उधर सचिन पायलट की पत्नी Sarah Sachin Pilot लगातार ट्विट किए जा रही है।
कांग्रेस के सचिन पायलट की पत्नी Sarah Sachin Pilot का काफी वायरल हो रहा है। सराह ने ट्वीट कर कहा कि “बड़े बड़े जादूगरों के पसीने छूट जाते हैं जब हम दिल्ली का रुख करते हैं।”
बड़े बड़े जादूगरों के पसीने छूट जाते हैं जब हम दिल्ली का रुख करते हैं..।।#Sachin_pilot pic.twitter.com/NC4GewbFTr
— Sarah Sachin Pilot (@SarahSachin) July 12, 2020
सारा पायलट ने उसके बाद दो और ट्विट किए जिसमे उन्होंने कहा है की “6 साल गांव ढाणी सडको पर चलने वालो के पेरो मे छाले पड गये। संघर्ष भरे जीवन पर पानी फेरकर जयचंद सत्ता हथियाने मे लग गये।”, सहन करने की #हिम्मत रखता हूँ ……… तो तबाह करने का #हौसला भी रखता हूँ..
6 साल गांव ढाणी सडको पर चलने वालो के पेरो मे छाले पड गये।
संघर्ष भरे जीवन पर पानी फेरकर जयचंद सत्ता हथियाने मे लग गये। – @INCIndia#Sachin_pilot #Sachin_RajasthanKaPilot pic.twitter.com/0qwijT9xcg— Sarah Sachin Pilot (@SarahSachin) July 12, 2020
सहन करने की #हिम्मत रखता हूँ ………
तो तबाह करने का #हौसला भी रखता हूँ..#Sachin_Pilot pic.twitter.com/hl0ZzPXENW— Sarah Sachin Pilot (@SarahSachin) July 13, 2020



