Sunday, May 19, 2024
Hometrendingराजस्‍थान के तीन जिलों में स्‍थापित होंगे नए मेडिकल कॉलेज, सीएम ने...

राजस्‍थान के तीन जिलों में स्‍थापित होंगे नए मेडिकल कॉलेज, सीएम ने दी मंजूरी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राज्य सरकार आधारभूत चिकित्सा सेवाओं के सुदृढ़ीकरण तथा आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने की दिशा में कार्य कर रही है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रतापगढ़, जालौर और राजसमंद में नवीन मेडिकल कॉलेज स्थापित करने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया है।

प्रतापगढ़, जालौर और राजसमंद में राजमैस के अधीन नवीन मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जाएंगे। प्रत्येक मेडिकल कॉलेज का निर्माण 250 करोड़ रुपए की लागत से होगा। साथ ही, इन कॉलेजों में आवश्यक उपकरण, फर्नीचर एवं पुस्तकों के लिए 75 करोड़ रुपए व्यय किए जाएंगे।
गहलोत के इस निर्णय से प्रदेश में स्वास्थ्य ढांचा मजबूत होगा। विद्यार्थियों को मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। आपको बता दें कि बजट वर्ष 2023-24 में प्रतापगढ़, जालौर और राजसमंद में मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की घोषणा हुई थी।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular