







बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में नए कोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। सीएमएचओ डॉ. सुकुमार कश्यप ने बताया कि आज 502 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं।
कोरोना की दूसरी लहर में अब तक दो दर्जन से ज्यादा नेता आए चपेट में, आठ राजस्थान के…
जयपुर। कोरोना की दूसरी लहर की चपेट में आमजन के साथ-साथ सियासी नेता भी आ रहे हैं। बीते 1 अप्रैल से लेकर 22 अप्रैल तक करीब दो दर्जन से ज्यादा नेता अब तक कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 8 राजस्थान कांग्रेस के विधायक शामिल हैं।
आपको बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी हाल में कोरोना की चपेट में आ गए हैं। इसी तरह कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा, कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला, हिमाचल के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह, ओमान चांडी, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जतिन प्रसाद, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी, कांग्रेस सांसद शशि थरूर और कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव काजी निजामुद्दीन भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं।
इसके अलावा राजस्थान की सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी रहे हो रतन लाल जाट और भाजपा के भीलवाड़ा के सांसद सुभाष बहेड़िया भी कोरोना संक्रमित हो गए थे। इनके अलावा राज्यमंत्री सुभाष गर्ग, विधायक अमीन कागजी, कृष्णा पूनिया, दीपेंद्र सिंह शेखावत, पी. आर. मीणा, रामनिवास गावड़िया, पानाचंद मेघवाल और नरेंद्र बुढ़ानिया, पूर्व मंत्री गोपाल बाहेती और बाल आयोग की चेयरमैन संगीता बेनीवाल भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से कांग्रेस विधायक अमीन कागजी दूसरी बार कोरोना पॉजिटिव हुए हैं। इससे पहले बीते साल भी विधायक कागजी कोरोना पॉजिटिव हुए थे।



