Sunday, November 24, 2024
Hometrendingअभिप्रेरणा में नीट/आई.आई.टी. टारगेट तथा 11वीं/12वीं फाउण्डेशन के नये बैच शुरू

अभिप्रेरणा में नीट/आई.आई.टी. टारगेट तथा 11वीं/12वीं फाउण्डेशन के नये बैच शुरू

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com जयनारायण व्यास कॉलोनी में आई.टी.आई. सर्किल स्थित नीट व आई.आई.टी. की प्रसिद्ध कोंचिंग अभिप्रेरणा केरियर इंस्‍टीट्यूट में नीट/आई.आई.टी. टारगेट एवं 11वीं-12वीं के नये बैच 13 जूलाई से प्रारंभ हो रहे हैं। टारगेट बैच में फरवरी तक संपूर्ण सिलेबस करवा दिया जाएगा तथा इसके बाद इनकी टेस्ट सीरीज प्रारंभ की जाएगी। फाउण्डेशन कोर्स में कम्पलीट स्कूल सिलेबस के साथ नीट व आई.आई.टी. का फाउण्डेशन कोर्स भी करवाया जाएगा। डायरेक्टर व फिजिक्स गुरु एम.पी. सर ने बताया कि इन बच्चों में फिजिक्स वे खुद पढ़ाऐंगे तथा टारगेट बैच की फैकल्टीज ही इन क्लासेज में पढ़ायेगी। जो छात्र 12वीं के साथ ही नीट व जे.ई.ई. की तैयारी करना चाहते हैं, उनके लिए यह शानदार अवसर है। डायरेक्टर विरेन्द्र सिंह भाटी ने बताया कि गत वर्ष अभिप्रेरणा ने शानदार परिणाम देते हुए हर चौथे छात्र का सरकारी मेडिकल कॉलेज में चयन करवाया है तथा जे.ई.ई. में भी 60 प्रतिशत बच्चों का सिलेक्शन हुआ।

डायरेक्‍टर भाटी ने बताया कि गत वर्ष नीट 2023 में आशीष चौधरी ने 720 में से 695 अंक प्राप्त कर संपूर्ण भारत में 103वीं रैंक प्राप्त की, करण विश्नोई जिसने 675 अंक व 182वीं रैंक, सावित्री गोदारा ने 656 अंक प्राप्त किए हैं। इनके अलावा शिल्पी विश्नोई, जयश्री प्रजापत, महेश गोदारा, सुनीधि बेनीवाल, ममता चौधरी, शिवानी बंसल, रमेश डूडी, उत्पल, मोनिका प्रजापत, नंदनी व्यास, यशस्वी तिवारी, सौम्या लखोटिया, आस्था कंवर, पूजा कुमावत को भी नीट में चयन करवाया है। अभिप्रेरणा गत 5 वर्षों से बोर्ड व कम्पीटीशन में शानदार परिणाम देता आया है। अधिक जानकारी के लिए 8003026719, 9145828080, 9829146352 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular