Thursday, April 25, 2024
Hometrendingकोलकाता के अग्रसेन भवन में नानी बाई का मायरा की धूम

कोलकाता के अग्रसेन भवन में नानी बाई का मायरा की धूम

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

कोलकाता Abhayindia.com बीकानेर के प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित गिरिराज जोशी ललनद्वारा नानी बाई का मायरा संगीत मय गायन के साथ नरसी मेहता व उनका गाय माता के प्रति अगाध प्रेम प्रस्तुत किया गया। अग्रसेन भवन में आज नानी बाई को मायरा का अंतिम दिन महाराज ने कहा कि पहले लोग घरों में गौ माता को रखते थे उनके दूध से सेवा पूजा होती थी लोग निरोगी रहते थे और आज घर से गाय माता गायब हो गई है तो रोगों ने अपना घर कर लिया है। नानी बाई का मायरा धूमधाम व नृत्य संकीर्तन के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बहुत ही सुंदर नृत्य नाटिका व गोपियों के साथ नृत्य एवं नानी बाई का मंचन हुआ। कथा का दृष्टांत बहुत ही संपूर्ण तरीके से किया गया आज के समारोह अनेक गणमान्य लोग पधारे। कथा में श्री कृष्ण भक्त एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं हमारी माताएं बच्चे आदि सम्मिलित हुए। बाली अंचल की संस्था द्वारा प्रकाशित स्मारिका का विमोचन राजश्री तेनाणी व पण्डित गिरिराज जोशी द्वारा हुआ।

समारोह में विशेष रूप से गोविंद तापड़िया, जेके बियानी, बिनोद जाजू, नंदकिशोर लढ़ा, पुष्पा मूंधड़ा, सुशीला बागड़ी बाली अंचल के अपने साथी व वाली अंचल माहेश्वरी महिला एवं युवा सभी सदस्यों के द्वारा सराहनीय कार्य किया गया। कार्यक्रम स्थल श्रद्धालुओं से खचा खच भरा हुआ सम्पूर्ण वातावरण कृष्णमय बना हुआ था। फोटोरिपोर्ट : एस. एन. जोशी, कोलकाता

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular