Thursday, April 25, 2024
Hometrendingनागौर पुलिस ने सिरदर्द बने छह आदतन जुआरियों को तड़ीपार कर बीकानेर भेजा

नागौर पुलिस ने सिरदर्द बने छह आदतन जुआरियों को तड़ीपार कर बीकानेर भेजा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com चुनावी माहौल में पुलिस के लिये सिरदर्द बने अपराधियों को तड़ीपार करने की मुहिम के तहत नागौर पुलिस ने जिले के दर्जनभर से ज्यादा आदतन अपराधियों और जुआरियों को निष्कासित किया हैइनमें छह आदतन जुआरियों को बीकानेर भेजा गया है।

जानकारी के अनुसार नागौर में आदतन अपराधियों एवं जुआरियों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही थी लेकिन ये अपराधी अपनी आदतों में कोई सुधार नहीं करते हुए बार-बार सामाजिक अपराध कर रहे थे। इस आदत को देखते हुए पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला द्वारा इन अपराधियों के विरूद्ध गुण्डा एक्ट के तहत कार्यवाही के प्रस्ताव तैयार कर जिला कलक्टर कार्यालय को भिजवाए गएजिस पर अतिरिक्त जिला कलक्टर नागौर नरेन्द्र थोरी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर डीडवाना बिहारीलाल मीणा ने प्रभावी निर्णय लेते हुए राजस्थान गुण्डा नियंत्रण अधिनियम 1975 के तहत  आदतन जुआरियों को जिले से निष्कासित किया गया है।

इनमें मेड़ता सिटी के रोल निवासी धीरज उर्फ तौलाराम पुत्र मेघराज मालीकुम्हारी के कालूवाला मोहल्ला निवासी इमरान पुत्र मोहम्मद ईकबालकालूवाला मोहल्ला निवासी मोहम्मद इकबाल पुत्र मोहम्मद कासम गजधर के अलावा बासनी बेहलीम के फूलपुरा निवासी मोहम्मद अकरम पुत्र मोहम्मद हनीफमाही दरवाजा नागौर निवासी मेहरदीन पुत्र समसुदीनजाजोलाई नाडी नागौर निवासी मोहम्मद उस्मान पुत्र इस्माइल को जिले से निष्कासित कर बीकानेर भेज दिया है।

13 में से 9 सीटों में हुई भीतरघात, पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के बाद पीसीसी में इसलिए मंचा हडकंप…

हॉट सीट : कांग्रेस के गढ़ को ढहाने के लिए कितनी कारगर होगी हनुमान वाली रणनीति?

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular