






जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में दक्षिण-पश्चिम मानसून बांसवाड़ा जिले के रास्ते से दस्तक देगा। मानसून अभी मुंबई तक पहुंचा है। बांसवाड़ा-डूंगरपुर जिले में यह मान्यता रही है कि मुंबई में बारिश होने के दस दिन के भीतर यहां बारिश शुरू हो जाती है। ऐसे में माना जा रहा है कि जून के दूसरे सप्ताह में मानसून राजस्थान में प्रवेश कर जाएगा। हालांकि, इससे पहले प्री-मानसून की बारिश का दौर शुरू हो जाएगा।
आपको बता दें कि पिछले दो दिनों से बांसवाड़ा और डूंगरपुर में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। इस दौरान कहीं तेज बौछारें गिरीं हैं तो कहीं बादलों की आवाजाही तेज हो गई है।
मौसम विभाग के अनुसार, मुंबई में मानसून एक पखवाड़ा पहले आ गया है। ऐसे में इस बार प्रदेश में भी बारिश का दौर जल्द ही शुरू होने वाला है। विभाग ने इस बार मानसून की दस्तक होने और वर्षा सीजन में सामान्य से 108 फीसदी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है।



