जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में मानसून की बारिश का दूसरा दौर जारी है। इस बीच, मौसम विभाग ने आज 12 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
विभाग के अनुसार, गुरुवार को झालावाड़, बारां, कोटा, बूंदी, टोंक, सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर, दौसा, जयपुर, भरतपुर, अलवर में बारिश होने के आसार हैं।
विभाग के अनुसार, इस माह के आखिरी सप्ताह में प्रदेश के कई हिस्से में मध्यम बारिश होगी जबकि इससे पहले 15 अगस्त के आस-पास बारिश होने की संभावना रहेगी।
आपको बता दें कि इस बार मानसून सीजन 2023 में अब तक सामान्य से 71 प्रतिशत अधिक बारिश हो चुकी है। राजस्थान में 1 जून से 2 अगस्त तक सामान्यत: 227.1 एम.एम. बारिश होती है। इस बार इस सीजन में अब तक कुल 389.3 एमएम. बारिश हो चुकी है।