Wednesday, May 15, 2024
Hometrendingपुराने भवनों में संचालित हो रहे स्वास्थ्य केन्द्र, विधायक ने लिखा सीएमएचओ...

पुराने भवनों में संचालित हो रहे स्वास्थ्य केन्द्र, विधायक ने लिखा सीएमएचओ को पत्र…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अभी भी पुराने भवनों में संचालित हो रहे हैं। लूणकनसर विधायक सुमित गोदारा ने इस संबंध में मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी को पत्र लिखा है।

इसके जरिए बताया गया है कि कई गांव ऐसे है जिनमें प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के भवन बनकर तैयार हुए एक साल का समय बीत चुका है, इसके बावजूद स्वास्थ्य केन्द्र पुराने भवनों में ही संचालित हो रहे हैं, इससे ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को परेशानी उठानी पड़ रही है।

मंत्री के समक्ष भी रखी बात…

विधायक ने इस मुद्दे को लेकर पिछले दिनों जिले के प्रभारी मंत्री साले मोहम्मद के सामने भी रखा। विधायक ने अवगत कराया कि जब नए भवन बनकर तैयार हो गए है, तो उनको चालू किया जाना चाहिए और मॉडल सीएचसी भी मनाई जाए।

पत्र में बताया गया है कि गुसांइसर, कतरियासर, गारबदेसर, खियेरा, अर्जुनसर में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के नए भवन बनकर तैयार है। वर्तमान में कोरोना महामारी के दौर में नए भवनों को चालू करना चाहिए। वहीं कालू सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को एक मॉडल सीएचसी बनाई जानी चाहिए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular