Friday, October 18, 2024
Hometrendingमंत्री का विधानसभा में दावा- नि:शुल्क निरोगी राजस्थान योजना (दवा) जारी रहेगी...

मंत्री का विधानसभा में दावा- नि:शुल्क निरोगी राजस्थान योजना (दवा) जारी रहेगी और बेहतर होगी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह ने गुरुवार को विधानसभा में बताया कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री नि:शुल्क निरोगी राजस्थान योजना (दवा) को जारी रखते हुए इसे और अधिक बेहतर बनाएगी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्यों द्वारा इस सम्बन्ध में पूछे गए पूरक प्रश्न का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के समय करौली, सपोटरा, टोडाभीम और हिंडौन विधानसभा क्षेत्र में उक्त योजना के तहत आवंटित राशि का भी पूर्ण उपयोग नहीं किया गया।

इससे पहले विधायक घनश्याम के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत करौली जिले में वर्ष 2019-20 में 15.54 करोड़ से अधिक, 2020-21 में 13.45 करोड़ से अधिक, 2021-22 में 19.84 करोड़ से अधिक, 2022-23 में 28.65 करोड़ से अधिक और 2023-24 में 37.30 करोड़ रुपए से अधिक राशि आवंटित की गयी। उन्होंने मुख्यमंत्री नि:शुल्क निरोगी राजस्थान योजना (दवा) योजना के अन्‍तर्गत करौली जिले का विधानसभावार आवंटित राशि, व्‍यय एवं शेष राशि का विवरण सदन के पटल पर रखा।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि उक्‍त योजना के अन्‍तर्गत करौली जिले में वर्ष 2019-2024 (मार्च 2024 तक) एक करोड़ 29 लाख 6 हजार 823 मरीजों को लाभन्वित किया गया। उन्होंने लाभान्वितों का वर्षवार एवं विधानसभावार संख्‍यात्‍मक विवरण सदन के पटल पर रखा।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular