








बीकानेर Abhayindia.com मिलन ट्रेवल्स की नई बस बीकानेर से हरिद्वार के बीच में शुरू की गई है। ट्रेवल्स के निदेशक भुवन सहल के अनुसार यह बस रोजाना शाम 5 बजे बीकानेर से रवाना होती है।
अगले दिन सुबह 7:30 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। बस पूर्णतय वातानुकुलित है। कोविड से बचाव के लिए बस को सेनेटाइज्ड किया जाता है।
यह बीकानेर से श्रीडूंगरगढ़, राजलदेसर, रतनगढ़, फतेहपुर होते हुए हरिद्वार पहुंचेगी। वापसी में यह बस हरिद्वार से शाम 4:30 बजे बीकानेर के लिए रवाना होगी। सहल ने बताया कि यात्री अपनी सुविधा के लिए ऑन लाइन अग्रिम टिकट बुकिंग करवा सकते हैं।





