




बीकानेर Abhayindia.com पंजाबी विश्वविद्यालय पटियाला की ओर से आयोजित अखिल भारतीय विश्वविद्यालय साइकिलिंग ट्रैक प्रतियोगिता (पुरूष/महिला) वर्ग में पूरे भारत के 44 विश्वविद्यालयों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में गुरुदेव साइकिलिंग ट्रेनिंग सेंटर, बीकानेर के खिलाड़ियों ने महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय (एमजीएसयू) बीकानेर का प्रतिनितित्व करते हुए एक स्वर्ण पदक और दो कांस्य पदक जीते हैं।
बीकानेर के सुरेश जाट ने 10 किलोमीटर मास्स स्टार्ट प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत कर विश्वविद्यालय का नाम पूरे भारत में गौरवान्वित किया है। साथ ही बीकानेर की कविता सियाग ने महिला वर्ग़ में कांस्य पदक जीता है। महाराजा गंगासिंह विश्वविधालय, बीकानेर की पुरूष टीम ने टीम परसूट प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता है। टीम में भगीरथ भादू, गणेश राम बेनीवाल, महेंद्र सारण, राधाकिशन गोदारा थे। पदक जीतने पर महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय बीकानेर के उप रजिस्ट्रार डॉ. बिट्टल बिस्सा, बोम सदस्य डॉ अनंत जोशी, खेल निदेशक डॉ यशवंत गहलोत ने टीम कोच श्रवण राम डूडी, कोच किशन कुमार पुरोहित, टीम मैनेजर शिव रतन जाट, रामकरण जाट, दिलीप कस्वां, हरिराम चौधरी, बाबू लाल, देवकिशन, राजू फौजी व खिलाड़ियों को शानदार परिणाम के लिए बधाई दी।





