Tuesday, January 7, 2025
Hometrendingशिक्षकों के लंबित प्रकरणों को लेकर मुख्य लेखाधिकारी को ज्ञापन एवं वार्ता

शिक्षकों के लंबित प्रकरणों को लेकर मुख्य लेखाधिकारी को ज्ञापन एवं वार्ता

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com शिक्षकों के एसीपी/एमएसीपी नोशनल लाभ देने के सम्बंध में कार्यालय डीईओ बीकानेर द्वारा बरती जा रही लापरवाही की लेकर राजस्थान शिक्षक संघ (शे) के बैनर तले जिलाध्यक्ष आदूराम मेघवाल की अगुवाई में प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य लेखाधिकारी प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय एवं निदेशक के स्टाफ ऑफिसर से मुलाकात कर ज्ञापन दिया एवं वार्ता की।

जिला मंत्री भंवर सांगवा ने बताया कि प्रतिनिधि मंडल में अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) मा. शि. निदेशालय प्रतिभा देवठिया से मुलाकात कर शिक्षकों के सभी संवर्गों की डीपीसी तुरंत करने, बजट घोषणा वर्ष: 2022-23 में क्रमोन्नत 3828 उच्च माध्यमिक विद्यालयों में व्याख्याता, वरिष्ठ अध्यापक, शारीरिक शिक्षक, लिपिक एवं सहायक कर्मचारी के पद स्वीकृत करने एवं नवक्रमोन्नत उच्च माध्यमिक विद्यालयों तथा महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालयों में अधिशेष शिक्षकों के समायोजन के संबंध में ज्ञापन देकर वार्ता की। इसके बाद प्रारंभिक एवं माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में स्थापित समाधान कक्ष में ज्ञापन को ऑनलाइन पंजीयन करवाया।

जिला प्रवक्ता अरुण गोदारा ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष आदूराम मेघवाल, प्रदेश प्रतिनिधि रेवंतराम गोदारा, जिला मंत्री भंवर सांगवा, गणेश डोगीवाल, हेमेंद्र बाना, जगदीश ढाका, किशोर सिंह शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular