Sunday, May 19, 2024
Hometrendingबीकानेर: जीएसटी की जटिलताओं के विरोध में बंद रहे बाजार, व्यापारियों ने...

बीकानेर: जीएसटी की जटिलताओं के विरोध में बंद रहे बाजार, व्यापारियों ने किया प्रदर्शन, देखें वीडियो……

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेरAbhayindia.com जीएसटी कर प्रणाली में जटलिता के विरोध में आज बाजार बंद रहे। कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के देशव्यापी आह्वान पर व्यापारियों ने दोपहर दो बजे तक अपने प्रतिष्ठान बंद रखें। व्यापारियों ने जीएसटी के सरलीकरण की मांग को पूरजोर ढंग से उठाया।

Preview YouTube video व्यापारियों ने बंद रखे बाजार, प्रदर्शन कर जताया रोष

कोटगेट, केईएम रोड पर प्रदर्शन कर नारेबाजी की। दोपहर को प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिला कलक्टर को सौंपा। इसके जरिए बताया गया है कि जीएसटी कराधान प्रणाली एक जटिल प्रणाली के रूप में उभर रही है। इसे अच्छा और सरल कर बनाए जाने की जरुरत है।

कैट के प्रदेश सचिव रमेश पुरोहित ने अभय इंडिया को बताया कि कोविड काल में देश ही नहीं पूरे विश्व में व्यापार प्रभावित हुआ है। अभी वर्तमान समय में देश का व्यापारी संभलने की कोशिश में जुटा है, अपने अस्तित्व के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

व्यापारी उबरने की कोशिश में है, लेकिन सरकार की ओर से समय-समय पर लाए गए प्रतिबंधों के कारण पूरा व्यापार धीरे-धीरे ऐसी परिस्थितियों ईकॉमर्स में दल रहा है, व्यवसायी इतना असहाय है कि इतने अनुपालन के साथ कैसे निर्वाह किया जाए। पुरोहित के अनुसार जब व्यापार इस वर्तमान समय में सरकार से वित्तीय सहायता की उम्मीद कर रहा था, जिसकी उम्मीद अब खो दी है।

व्यापार मंडल के सोनूराज आसुदानी ने कहा कि सरकार को जीएसटी कर प्रणाली को सरल करना चाहिए, ताकि व्यापारी राहत महसूस कर सके।

प्रदर्शन में व्यापार मंडल के अध्यक्ष रघुराज सिंह राठौड़, उपाध्यक्ष अनिल सोनी (झूमरसा), सचिव वेद प्रकाश अग्रवाल, सोनूराज, मक्खन अग्रवाल, मालचंद बेगानी, सचिन भाटिया, गोविन्द कच्छावा, सतीश पुरोहित, दीपक गुप्ता सहित बड़ी संख्या में व्यापार मंडल के सदस्य और व्यापारी शामिल हुए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular