









बीकानेर Abhayindia.com हिंदू नववर्ष की पूर्व संध्या सोमवार को रात्रि आठ बजे पारीक रेडियो सेंटर गोगागेट के अंदर पंडित सत्यनारायण तिवाड़ी अलमस्त मंडल बागड़ी मोहल्ला के सानिध्य में सुंदरकांड किया जाएगा।
संस्था के संरक्षक नवरतन पारीक ने बताया कि सुंदर काण्ड स्थल को रंग-बिरंगी रोशनी व भगवा फरियों, ध्वजाओं से अतिसुंदर सजाया जा रहा है। यह पाठ हिंदू नववर्ष की सुख, शांति, समृद्धि, आपसी भाई चारा बनाए रखने के लिए पिछले कई वर्षो से किया जा रहा है। सुंदर काण्ड पाठ आरंभ से पहले पंडित श्रवण व्यास व पंडित राजेश पारीक द्वारा विघ्नह्रर्ता गणेशजी, मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम, संकट मोचन हनुमानजी महाराज अन्य देवी-देवताओं सहित विधि-विधान से पूजा अर्चना की जाएगी। तत्पश्चात पाठ आरंभ होगा। इसके बाद हनुमान चालीसा, सामूहिक आरती और प्रसाद वितरण का कार्यक्रम होगा।





