Friday, April 4, 2025
Hometrendingराजस्थान क्रिकेट संघ एडहोक कमेटी की बैठक में कई फैसले, जानें- किनका...

राजस्थान क्रिकेट संघ एडहोक कमेटी की बैठक में कई फैसले, जानें- किनका बढाया मानदेय

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com राजस्थान क्रिकेट संघ एडहोक कमेटी की गुरुवार को सवाई मान सिंह स्टेडियम हुई बैठक मे अनेकों मुद्दों पर विचार विमर्श हुआ।

जिला क्रिकेट संघ के प्रवक्ता शंकर सेवग ने बताया कि बैठक में राजस्थान क्रिकेट एडहोक कमेटी सदस्य व क्रिकेट कमेटी के अध्यक्ष रतन सिंह ने अम्पायर व 2005 से पूर्व रणजी खिलाडियों की बन्द पडी पेंशन को पुनः चालू की मांग की। जिस पर सर्वसहमति से 2005 से पूर्व रणजी खिलाडी की पुनः पेंशन प्रारम्भ करवा दी, जो फरवरी माह दी जायेगी। दूसरी मांग अम्पायर को प्रतिदिन मानदेय राशि दो हजार के जगह अब तीन हजार राशि प्रतिदिन के हिसाब से दी जायेगी। इसी तरह हाल ही में दो अम्पायर बीकानेर के मरुधर सिंह व पाली के मोहित सिह के निधन होने पर उनके परिजनों को आर्थिक सहायता के रूप मे एक-एक लाख राशि भी स्वीकृति की गई।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular