Saturday, May 18, 2024
Hometrendingराज्य स्तरीय युवा सम्मेलन-2023 में मनोज कुमार बजाज को शान्ति एवं अहिंसा...

राज्य स्तरीय युवा सम्मेलन-2023 में मनोज कुमार बजाज को शान्ति एवं अहिंसा निदेशालय ने किया सम्मानित

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com रोहट, पाली में आयोजित राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष पर आयोजित राज्य स्तरीय युवा सम्मेलन 2023 में प्रमुख शिक्षाविद व सिंथेसिस निदेशक मनोज कुमार बजाज को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथिगण पीस फाउंडेशन के अध्यक्ष कुमार प्रशांत, शांति एवं अहिंसा निदेशालय राजस्थान सरकार के निदेशक मनीष शर्मा, युवा हल्ला बोल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुपम, दिल्ली के प्रोफेसर सतीश रॉय, सेवाग्राम वर्धा से आए प्रमुख गांधीवादी विचारक मनोज ठाकरे ने मोमेण्टो देकर सम्मानित किया।

आपको बता दें कि मनोज कुमार बजाज ने गांधीजी के आदर्श और उनके मार्गदर्शन पर चलते हुए बीकानेर जिले में शिक्षा के क्षेत्र में अनूठे कार्य करते हुए 2 अक्टूबर 2019 से आर्थिक रूप से असक्षम 100 विद्यार्थियों को नीट व जेईई की निःशुल्क कोचिंग प्रज्ञानम् (सिंथेसिस व सुशीला केशव सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में) शुरूआत की, जो वर्तमान तक निरन्तर जारी है। 2020 में पर्यावरण पोषण के लिए वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया। 2021 में बापू की 150 वीं जयंती के उपलक्ष में गाँधी जीवन दर्शन, बीकानेर के साथ मिलकर कार्यक्रमों की श्रृंखला जिसमें – ’’गाँधी दर्शन व आज का युवा’’ विषय पर वरिष्‍ठ पत्रकार ओम थानवी के व्याख्यान का आयोजन कराया। बापू के जीवन दर्शन पर गाँधी पार्क, बीकानेर में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन, सिंथेसिस के एप ’’सिनडीजी’’ के माध्यम से विद्यार्थियों व युवाओं में गाँधीजी के विचारों के प्रसार के लिए ’’ऑनलाईन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन, सुर संगम, नागपुर के द्वारा बापू व महापुरूषों के जीवन पर आधारित देशभक्ति गीतों का कार्यक्रम ’’साबरमती के संत तुने कर दिया कमाल’’ का रविन्द्र रंगमंच बीकानेर में आयोजन उल्‍लेखनीय रहे हैं। इसी तरह 2022 में विद्यार्थियों के अन्दर शांति, अहिंसा, भाईचारा व देशप्रेम की भावनाओं के विकास के लिए मोटीवेशन कार्यक्रमों का आयोजन किया। शांति व अहिंसा निदेशालय द्वारा आयोजित संभाग स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर बीकानेर संभाग (21-23 जून) में एक प्रतिभागी के रूप में भाग लिया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular