Sunday, May 19, 2024
Hometrendingमनीष लाम्बा बने स्वर्णकार समाज बीकानेर के अध्यक्ष

मनीष लाम्बा बने स्वर्णकार समाज बीकानेर के अध्यक्ष

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष पद के चुनाव रविवार को संपन्न हुए।  इन चुनावों में मनीष लाम्बा अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए। चुनाव कार्यसमिति के सचिव कैलाश डांवर, रिटर्निंग अधिकारी राजकुमार नारनौली एवं चुनाव आयुक्त रमेश कुमार जोड़ा ने बताया कि मनीष लाम्बा को कुल 4310 मत मिले जबकि दूसरे स्थान पर रहे हुकमचंद काँटा को 3045 मत मिले। इसी क्रम में धीरज सोनी को 35, धर्मेन्द्र सोनी 21 व जुगलकिशोर सोनी को 9 मत मिले। निरस्त मतों की संख्या 81 थी। कुल पंजीकृत मतदाता 10008 में से 7501 ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। चुनावों के लिए बीकानेर और गंगाशहर में दो स्थानों पर मतदान केन्द्र बनाए गए। जिनमें प्रत्येक मतदान केन्द्र पर पांच- पांच बूथ रखे गए। गंगाशहर में तेरापंथ भवन व बीकानेर में जाट धर्मशाला में मैढ़ स्वर्णकार समाज के मतदाताओं ने अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया। दोनों ही मतदान केन्द्रो पर प्रातः 08 बजे ही समाज के युवा मतदाताओं के साथ साथ बुजुर्गों तथा महिलाओं की लम्बी कतारें लगनी शुरू हो गई थी। दोपहर होते होते मतदाताओं की संख्या और भी बढ़ती गई। दोनों मतदान केन्द्रो पर मतदाताओं की सुविधार्थ व्यापक व्यवस्था की गई थी।

कार्यसमिति के अध्यक्ष भँवरलाल लावट ने बताया कि इन चुनावों को देखने के लिए बीकानेर से बाहर के भी मैढ़ स्वर्णकार बड़ी संख्या में आए। प्रातः 08:00 बजे शुरू हुई मतदान प्रक्रिया शाम 05:00 बजे तक निरंतर चलती रही इसके पश्चात शाम को मतगणना स्थल मैढ़ स्वर्णकार भवन में व्यापक पुलिस सुरक्षा के साथ दोनों मतदान केन्द्रो की मतपेटियों को पहुंचाया गया जहां मतगणना की गई। लावट ने बताया कि पूरी चुनाव प्रक्रिया में मैढ़ स्वर्णकार कर्मचारी संघ के लगभग 30 कर्मचारियों ने तथा मयंक मौसूण ने अपना विशेष सहयोगा दिया। इस चुनाव प्रक्रिया में लगे समस्त व्यय को बिना किसी व्यक्ति विशेष अथवा सामाजिक रूप से आर्थिक सहयोग एवं चंदे के बिना चुनाव कार्यसमिति के नौ सदस्यों जिनमें अध्यक्ष भँवरलाल लावट, रिटर्निंग अधिकारी राजकुमार नारनौली, चुनाव आयुक्त व कोषाध्यक्ष रमेश कुमार जोड़ा, सचिव कैलाश डांवर, उपाध्यक्ष विजयराज डांवर, सहसचिव साँवरमल धुपड़, सहसचिव मांगीलाल कूकरा, मतगणना प्रभारी राजेश बुटण, सहकोषाध्यक्ष सुभाष परवाल तथा विशेष आमंत्रित सदस्य पुखराज बुटण व रामजी कड़ेल ने अपने स्तर पर ही परस्पर सहयोग कर पूरी व्यवस्था की है।

पूरे दिन दोनों मतदान केन्द्रो पर उत्सव सा माहौल था जो कि शाम को चुनाव परिणाम आने के बाद और भी बढ़ गया। चुनाव परिणाम जानने के लिए बड़ी संख्या में स्वर्णकार समाज के लोग स्वर्णकार भवन के आगे जमे हुए थे। जैसे ही रात करीब पौने दस बजे रिटर्निंग अधिकारी राजकुमार नारनौली तथा चुनाव आयुक्त रमेश कुमार जोड़ा ने आधिकारिक रूप से चुनाव परिणामों की घोषणा की भवन के आगे खड़े लाम्बा के समर्थकों ने आतिशबाज़ी की और ढ़ोल नगाड़ों से नाच कर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की। चुनाव कार्यसमिति ने सभी पदाधिकारियों व सदस्यों के हस्ताक्षरों से मनीष लाम्बा को निर्वाचन प्रमाण पत्र जारी किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular