Monday, May 20, 2024
Hometrendingबीकानेर : हॉस्‍टल प्रस्‍तावित होने से पहले ही विरोध शुरू, देखें वीडियो...

बीकानेर : हॉस्‍टल प्रस्‍तावित होने से पहले ही विरोध शुरू, देखें वीडियो…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के अमरसिंहपुरा स्थित जीएडी के सरकारी लाल क्वार्टर के पास हॉस्‍टल प्रस्‍तावित होने से पहले ही क्षेत्र के लोगों ने विरोध शुरू कर दिया है। इसके लिए क्षेत्र के लोगों की सुभाषपुरा स्थित सुभाष पार्क में मीटिंग रखी गई। इसमें लोगों ने खाली जमीन पर पशु चिकित्सालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व सीनियर हायर सैकेंडरी बालिका विद्यालय के लिए भूखंड रिजर्व करने की मांग गई ताकि सुभाषपुरा अमरसिंहपुरा, भुट्टों का बास, पजाबगिरान का मोहल्ला, रानीसर बास, इंदिरा कॉलोनी, नायकों का मोहल्ला आदि क्षेत्र के बीपीएल गरीब जरूरतमंद लोगों को सुविधा मिल सके। लोगों ने कहा किजिला प्रशासन द्वारा सरकारी लाल क्वार्टर की खाली जमीन पर हॉस्टल प्रस्तावित किया जा रहा है जिसका विरोध किया जाएगा।

उन्‍होंने कहा कि अगर हॉस्टल बनता है तो क्षेत्र का मुख्य मार्ग होने के कारण आम लोगों का आनाजाना मुश्किल हो जाएगा। रिहायशी क्षेत्र में हॉस्टल बनाना किसी भी रूप में औचित्यहीन है। हॉस्टल ऐसी जगह बनाई जाए जहां घनी आबादी ना हो जिससे आम लोग परेशानी का सामना ना करना पड़े। इस संबंध में जिला कलेक्टर और संभागीय आयुक्त को ज्ञापन देकर अपना विरोध दर्ज करवाया जाएगा। प्रशासन क्षेत्र के लोगों की भावना समझता है और इस को निरस्त करता है तो स्वागत योग्य होगा अन्यथा क्षेत्र की जनता आंदोलन के लिए तैयार है। मुरलीधर व्यास नगर में जो पहले हॉस्टल प्रस्तावित था उसको वहां के लोगों द्वारा विरोध के कारण निरस्त करके इस जगह पर प्रस्तावित कर रहे जिसका विरोध जारी रहेगा। चक गरबी में जिला प्रशासन द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के लिए 6 बीघा जमीन विद्यालय के लिए आरक्षित की गई है उसी के पास हॉस्टल का निर्माण होता है तो किसी भी लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा और जिला प्रशासन की जो योजना है वहां कारगर साबित हो जाएगी वहां इंजीनियरिंग कॉलेज वह अन्य शिक्षण संस्थान है जिससे हॉस्टल के छात्रों को इसका लाभ मिलेगा।

मीटिंग में श्याम सिंह हाडला, एडवोकेट गिर्राज सिंह भाटी, एडवोकेट शैलेश गुप्ता, चांद सिंह राजवी, चिमन सिंह चौहान, रामगोपाल खडगावत, कालू सिंह चौहान, छोटू सिंह भाटी, नवाब खान कायमखानी, लालजी भुट्टा, नरपत सिंह बडगूजर, रामगोपाल राजवंशी, डूंगर सिंह, रमेश बंजारा, सीताराम बंजारा, करना राम नायक, भंवर लाल चौधरी, दुलाराम नाई, शिवरतन स्वामी, मांगीलाल सोनी, मनीष गुर्जर, कमल शर्मा, भैरू सिंह बिदावत, किशन सिंह चौहान, पीयूष कुमार तिवारी, मुकेश अग्रवाल, नरेश कुमार किनरा, भवानी राजपुरोहित, करमजीत सिंह ढिल्लो, विशाल सिंह बडगूजर, भारत भूषण, गोपाल सिंह राजावत, प्रेमरतन सोनी, अने सिंह पंवार, फुसाराम विश्नोई, महीराम विश्नोई, मदन सिंह राठौर, किशन सिंह मांगलिया, गणपत सिंह सोलंकी, दीवान सिंह, मुकेश तिवाड़ी उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular