Wednesday, April 23, 2025
Hometrendingविश्व इतिहास में त्याग, बलिदान, अदम्य साहस और स्वतंत्रता के रक्षक के...

विश्व इतिहास में त्याग, बलिदान, अदम्य साहस और स्वतंत्रता के रक्षक के रूप में महाराणा प्रताप को किया जाता है याद – मंत्री भाटी 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर/बीकानेर abhayindia.com श्री प्रताप फाउंडेशन द्वारा स्वतंत्रता एवं स्वाभिमान के वैश्विक प्रतिमान महाराणा प्रताप की जयंती का वर्चुअल माध्यम से आयोजन हुआ। इस समारोह में मेवाड़ की आन-बान-षान वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप को नमन करते हुए उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने बताया कि विश्व इतिहास में त्याग, बलिदान, अदम्य साहस और स्वतंत्रता के रक्षक के रूप में उन्हें याद किया जाता है। उन्होंने भारतीय समाज के आदर्शों और जीवन मूल्यों की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। वर्तमान परिपेक्ष्य में उनके व्यक्तित्व से समाज को स्वाभिमान, मातृभूमि के प्रति अपने कर्तव्य और प्रेम की प्रेरणा मिलती है।

उच्च षिक्षा मंत्री ने कहा कि आज मदर्स-डे भी है, इस पर मातृषक्ति का अभिवादन करते हुए उन्होंने बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए उनके सकारात्मक सहयोग का आहवान किया। इस अवसर पर मंत्री भाटी ने कोविड-19 महामारी के बढ़ते संक्रमण पर चिन्ता जाहिर करते हुए सभी से यथाशक्ति सहयोग व समाज सेवा का संकल्प लिए जाने की अपील की।

श्री प्रताप फाउंडेषन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत, उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़, परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, राजस्थान बीज निगम के पूर्व अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह राठौड़, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष राव राजेन्द्र सिंह, पूर्व विधायक राव रणधीरसिंह भिंडर, प्रताप फाउंडेशन के संयोजक महावीर सिंह सरवड़ी, रेंवत सिंह पाटोदा, गजेन्द्र सिंह लूंछ, देश-विदेश में कार्यरत क्षत्रिय युवक संघ एवं क्षात्र पुरूषार्थ फाउंडेशन के स्वयंसेवक तथा गणमान्य समाज बन्धुओं की भागीदारी रही।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular