Wednesday, April 23, 2025
HometrendingRTH के विरोध में आज जयपुर में महारैली, बीकानेर से रवाना हुए...

RTH के विरोध में आज जयपुर में महारैली, बीकानेर से रवाना हुए चिकित्‍सक

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com राजस्‍थान में सरकार की ओर से लागू किये जा रहे राइट टू हेल्थ बिल (RTH) का विरोध जारी है। ऑल राजस्थान प्राइवेट अस्पताल संघर्ष समिति के आव्हान पर बीकानेर में निजी अस्‍पतालों के चिकित्‍सक एसपी मेडिकल कॉलेज के सामने अनशन पर बैठे है। वहीं, सोमवार को जयपुर में महारैली होने जा रही है। रैली में भाग लेने के लिए चिकित्‍सक रविवार रात को बीकानेर से रवाना हो गए। यह रैली जयपुर मेडिकल एसोसिएशन से होते हुए विधानसभा तक जाएगी। जिसमें राजस्थान के प्रत्येक जिले से चिकित्सक पहुंचेंगे और अपना विरोध जताएंगे।

चिकित्सकों का कहना है कि सरकार ने अगर उनकी बात नहीं सुनी तो आंदोलन को अनिश्चितकालीन किया जाएगा। इससे पहले आंदोलन के तहत रविवार को भी जिले भर के निजी अस्पतालों में किसी भी सरकारी योजना में कोई टीआईडी जनरेट नहीं की गई और अस्पतालों में अनिश्चितकाल के लिए चिकित्सा सेवाएं बंद की गई हैं। आंदोलन पर उतरे चिकित्‍सकों का कहना है कि यह आरटीएच बिल सरकार का नागरिकों को उचित और संतोषजनक चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने की अपनी जिम्‍मेदारी से बचने का तरीका है।

उन्होंने कहा कि आरटीएच बिल के बिना भुगतान के प्रावधान से निजी अस्पताल पर अस्तित्व का संकट होगा और वे देर सवेर बंद हो जाएंगे, जिससे न सिर्फ चिकित्सक बल्कि उनसे जुड़े हजारों लाखों सहायक कर्मी जैसे नर्सिंग कर्मी, फार्मासिस्ट और कई परिवार बेरोजगार होंगे और इन पर रोजी रोटी का संकट आ जाएगा। छोटे निजी चिकित्सालयों पर अनिवार्य प्राथमिक चिकित्सा देने की बाध्यता से कई मरीजों का गोल्डन हॉवर्स में श्रेष्ठ उपचार न मिल पाने से जीवन क्षति होने की संभावना रहेगी।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular