बीकानेर Abhayindia.com एम. एम. स्कूल अंग्रेजी माध्यम स्कूल में लॉटरी द्वारा नवीन सत्र के लिए नन्हे बच्चों के हाथ से लॉटरी निकालते हुए प्रवेश प्रक्रिया पूरी की गई। यह प्रक्रिया उप जिला शिक्षा अधिकारी अनिल बोड़ा की देखरेख में सम्पन हुई। इस अवसर पर प्रिंसिपल उषा रानी और एमएम स्कूल हिंदी मीडियम स्कूल के प्रिंसिपल राजेश गोस्वामी सहित पूरा शाला परिवार और अभिभावक उप स्थित रहाा। कक्षा 1 से लेकर 9 तक कुल 179 बच्चों का इस विद्यालय में इस बार प्रवेश हुआ है। साथ ही वेटिंग की भी वरीयता सूची भी लॉटरी से ही निकाली हे। उप जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक अनिल बोड़ा ने बताया कि एकदम पारदर्शी तरीके से लॉटरी द्वारा सभी प्रवेश प्रक्रिया पूरी की गई है।
- Advertisment -