








बीकानेर abhayindia.com बीकानेर नगर स्थापना दिवस के अवसर पर बीकानेर वासियों के लिए राजस्थानी गीतकार शंकरसिंह राजपुरोहित ने आखातीज का नया गीत ‘किन्नो ऊंचो सार’ लांच किया है।
इस अवसर पर उन्होंने सभी बीकानेर के सभी वाशिंदों को आखातीज के पावन पर्व की शुभकामनाएं दी हैं। उनके इस गीत को शिवशक्ति स्टूडियो बीकानेर ने कम्पोज किया है। ‘समाचार सेवा’ के मैनेजिंग डायरेक्टर नीरज जोशी ने इस गीत का वीडियो भी बनाया है।
इस गीत का लिंक है : https://www.youtube.com/watch?v=bZjs7ph2euw





