Saturday, May 18, 2024
Hometrendingअनियमितताएं पाए जाने पर 15 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र सस्‍पेंड

अनियमितताएं पाए जाने पर 15 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र सस्‍पेंड

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com जांच के दौरान विभिन्न अनियमितताएं पाए जाने पर 15 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलम्बित किए गए हैं।

अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक देवेंद्र कुमार केदावत ने बताया कि सादुल कॉलोनी स्थित गुप्ता ड्रग एजेंसी, सदर बाजार नोखा स्थित भवानी मेडिकल स्टोर तथा जयमलसर स्थित गौरव मेडिकल एंड जनरल स्टोर के अनुज्ञापत्र 3 दिनों के लिए, साधासर स्थित अनुराधा मेडिकल एंड जनरल स्टोर एवं सूरतगढ़ बस स्टैंड स्थित हसन मेडिकल एंड जनरल स्टोर का अनुज्ञापत्र 5 दिनों के लिए, समता नगर स्थित जगदंबा मेडिकल एंड जनरल स्टोर का अनुज्ञापत्र 7 दिनों के लिए, घूमचक्कर श्रीडूंगरगढ़ स्थित घूमचक्कर मेडिकल स्टोर, खाजूवाला स्थित चण्डी मेडिकल स्टोर, गौड मेडिकल स्टोर एवं आजमशाह मेडिकल एंड जनरल स्टोर, 3 पीडब्ल्यूएम स्थित एकम मेडिकल एंड जनरल स्टोर, भेलू स्थित जयश्री मेडिकल स्टोर, कोलासर स्थित प्रदीप मेडिकल एंड जनरल स्टोर, रोजा स्थित सरस्वती मेडिकल स्टोर तथा सोमलसर स्थित श्री जसनाथ मेडिकल स्टोर के अनुज्ञापत्र 10 दिनों के लिए निलंबित किए गए हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular