Thursday, April 25, 2024
Hometrendingगंगाशहर नागरिक परिषद् व सोसायटी के निशुल्‍क कैप में 57 रोगियों के...

गंगाशहर नागरिक परिषद् व सोसायटी के निशुल्‍क कैप में 57 रोगियों के लेन्स प्रत्यारोपित

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com गंगाशहर नागरिक परिषद् व राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी के तत्वावधान में आयोजित निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में 143 रोगियों के नेत्रों की जांच व इलाज किया गया। सम्पतलाल दुग्‍गड़ ने बताया कि इनमें से ऑपरेशन योग्य चयनित 57 रोगियों के एस.आई.सी.एस. विधि से लेन्स प्रत्यारोपित किये गये। डाॅ. मुकेश वाल्मिकी ने बताया कि ऑपरेशन नेत्र शल्य चिकित्सक डाॅ. संजीव सहगल ने किये।

गंगाशहर नागरिक परिषद् के सम्पत दुग्‍गड़ ने बताया कि इस शिविर में दिलीपसिंह चिकित्सकगण व कर्मचारियों के साथ ही परिषद् के महेन्द्र संचेती ने व्यवस्थाओं में सहयोग दिया। गंगाशहर नागरिक परिषद्, गंगाशहर ईकाई के चैयरमैन जतनलाल दूगड़ ने बताया कि हर माह लगाये जाने वाले दो नेत्र चिकित्सा शिविरों के क्रम में अगला निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर 24 मई, 2023 को राजकीय चिकित्सालय, गंगाशहर में आयोजित होगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular