बीकानेर Abhayindia.com लोक कला एवं संस्कृति के संरक्षण को समर्पित परम्परा और बीकानेर प्रौढ शिक्षण समिति के सह-आयोजन में कीर्तिशेष डॉ. श्रीलाल मोहता की स्मृति में 16 अगस्त को विभिन्न कार्यक्रम होंगे।
परम्परा बीकानेर के अध्यक्ष डॉ. ओम कुवेरा व संरक्षिका मंजूलिका झंवर ने बताया कि इसी क्रम में पुरानी गिन्नाणी स्थित प्रौढ शिक्षा भवन सभागार में शाम 4.30 बजे से 6 बजे तक व्याख्यान कार्यक्रम होगा। इसमें देश के विख्यात साहित्यकार प्रो. सूर्यप्रसाद दीक्षित साहित्य और सहिष्णुता विषय पर व्याख्यान देंगे।