










बीकानेर Abhayindia.com विधायक सुमित गोदारा ने लूणकरणसर में रीको व मंडी विकास समिति के समीप नियम विरुद्ध भूमि आवंटन का मामला आज जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक में उठाया। विधायक गोदारा ने बताया कि ग्राम पंचायत मुख्यालय लूणकरणसर पर रिको व मंडी विकास समिति के समीप खसरा नंबर 1047 है, जिसमें अराजीराज रकबा 812 बीघा था, जिसमें 209 बीघा व लगभग 80 बीघा औऱ भूमि का MFFR आवंटन नियम विरुद्ध राजनीतिक रसूखदारों, प्रशासनिक अधिकारियों, पटवारियों व भू–माफिया द्वारा मिलीभगत से कराया गया है, इस भूमि का बाजार मूल्य लगभग 100 करोड रुपए है।
विधायक गोदारा ने उपरोक्त प्रकरण की जांच करवाकर जो नियम विरुद्ध आवंटन है उनको निरस्त किया जाए वह जिन अधिकारियों द्वारा नियमों की अवहेलना की गई उन पर कठोर कार्रवाई की मांग की।
विधायक गोदारा ने पेयजल व्यवस्था सुचारू के लिए खराब हुए नलकूप जिसमें कल्याणसर, मूंडसर, नौरंगदेसर, बम्बलू (सिद्ध मोहल्ला), गुसाईसर, रामसर, सूरतसिंहपुरा में नलकूप शीघ्र करवाने की भी बात रखी। रूपेरा पूरेरा गांव में स्वीकृत ट्यूबेल का हाइड्रोलॉजिस्ट द्वारा चिन्हित स्थान पर अतिशीघ्र करवाकर पेयजल का स्थाई समाधान किया जाए। साथ ही विधानसभा क्षेत्र लूणकरणसर में विधायक अनुशंसा पर स्वीकृत ट्यूबवेल का निर्माण कार्य अति शीघ्र करवाया जाए जिससे गर्मी में आमजन को राहत प्रदान हो सके।
राजस्थान : खुलने वाला है तबादलों का पिटारा, इन अफसरों का लगेगा नंबर, विधायकों-मंत्रियों की चलेगी…





