








जयपुर Abhayindia.com राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के निर्देशों के बाद अजमेर नगरीय विकास विभाग ने कोटड़ा आवासीय योजना में तेलंगाना हाउस का आवंटन रद्द कर दिया है। अजमेर में विभिन्न संगठन लम्बे समय से भूमि आवंटन का विरोध कर रहे थे। विधानसभा अध्यक्ष ने इसे अपने संकल्प-पत्रा में भी शामिल किया था।
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के निर्देशों के बाद अजमेर नगरीय विकास विभाग ने यह आदेश जारी किए। विभाग की शासन संयुक्त सचिव प्रथम संचिता विश्नोई द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि अजमेर विकास प्राधिकरण के प्रस्ताव के तहत तेलंगाना सरकार के फेसिलिटी सेन्टर कम गेस्ट हाउस के लिए कोटड़ा आवासीय योजना में चिन्हित 5021.19 वर्गमीटर भूमि का आवंटन निरस्त किया जाता है।
आपको बता दें कि जनभावनाओं का सम्मान करते हुए देवनानी ने तेलंगाना हाउस का आवंटन निरस्त करवाने को अपने संकल्प-पत्रा में शामिल किया था। तेलंगाना हाउस का अजमेर के विभिन्न संगठन एवं आमजन लम्बे समय से विरोध कर रहे थे। देवनानी ने इसके लिए विभिन्न स्तरों पर निर्देश जारी किए थे। इसके लिए देवनानी का विभिन्न सामाजिक संगठनों ने आभार व्यक्त किया।
राव ने की थी तेलंगाना हाउस की घोषणा
आपको बता दें कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने अजमेर में तेलंगाना हाउस बनाने की घोषणा की थी। इसके तहत 5 करोड़ रुपए भी स्वीकृत किए गए थे। तेलंगाना की मुख्य सचिव की ओर से 17 मार्च 2018 को राजस्थान सरकार के नाम तेलंगाना हाउस के लिए अजमेर में जमीन आवंटन करने का आग्रह किया गया था। इस पर 30 अप्रैल 2018 को एडीए में बोर्ड की बैठक में तेलंगाना हाउस के प्रस्ताव का अनुमोदन कर उसे राज्य सरकार को भेजा गया। 8 मई 2018 को राज्य सरकार ने तेलंगाना हाउस की स्वीकृति जारी की थी। इस पर अजमेर विकास प्राधिकरण की ओर से 2 करोड़ 40 लाख 35 हजार 432 रुपए का मांग पत्र जारी किया गया। तेलंगाना सरकार की ओर से 11 जून 2018 को राशि एडीए में जमा करवा दी गई। 14 जून 2018 को भूमि आवंटन आदेश और लीज डीड जारी करके एडीए ने कब्जा सौंप दिया। बिल्डिंग प्लान कि 12 जनवरी 2023 को हुई बैठक में भवन मानचित्र स्वीकृति करके 7 लाख 96 हजार 156 रुपए का मांग पत्र जारी किया गया है।





