Monday, May 13, 2024
Hometrendingमंडल रेल अस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं का अभाव, एनडब्लूआरईयू ने किया विरोध...

मंडल रेल अस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं का अभाव, एनडब्लूआरईयू ने किया विरोध प्रदर्शन…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com ऑल इंडिया रेलवे मैन्स फैडरेशन के आह्वान पर चल रहे विरोध के तहत नार्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉइज यूनियन की ओर से सघन पखवाड़ चलाया जा रहा है।

इसी कड़ी में आज लालगढ़ स्थित मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के आगे विरोध प्रदर्शन किया गया। इसमें जोनल अध्यक्ष अनिल व्यास नेके नेतृत्व में बड़ी संख्या में रेल कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर रोष जताया।

इस मौके पर अनिल व्यास कहा कि जिस तरह पूरे देश नई पेंशन योजना को लेकर समस्त कर्मचारियों में भारी विरोध है, सरकार ने इस पर कोई विचार नहीं किया तो, कर्मचारी जल्द ही एआईएफ के नेतृत्व मेें एक बड़ा विरोध प्रदर्शन करेंगे, सरकार जिस तरह कोविड की आड़ मे ट्रेनों को स्पेशल ट्रेनों के नाम से चलाकर आम जनता की अनदेखी की जा रही है। सरकार की मंशा पूंजीपतियों के हाथ में रेल का संचालन देना है। यह सभी के लिए परेशानी भरा होगा।

जोनल अध्यक्ष ने आज कर्मचारियों की मंडल चिकित्सालय के अधीन लबित मांगो के लिए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से वार्ता की। संगठन के पदाधिकारियों ने रोष जताया कि मंडल रेल अस्पताल में रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों की स्थायी नियुक्ति नहीं होने से कार्मिकों को पेरशानी उठानी पड़ रही है।

शाखा सचिव गणेश वशिष्ठ ने सरकार को चेताया कि रेल निजीकरण का अगर कोई भी संचालन बीकानेर मंडल से हुआ तो सभी रेलकर्मी विरोध के लिए तैयार है। उन्होंने पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करने की मांग उठाई।

प्रदर्शन में दिनेश सिंह, मुस्ताक अली, विजय श्रीमाली, रामहंस मीना , धर्मेंद्र, पवन कुमार, सेवानंद प्रदीप चौधरी , संजीव मालिक, संजय हर्ष, श्रीराम, राजेन्द्र चंदेला,कुलदीप, मोहम्मद आरिफ, अमरनाथ, सुशील, मनोज रावत , रईस खान ,देवेंद्र सिंह ,राकेश कुमावत, निर्मल कुमार, सूरज किरण, सेवानिवृत्त मोहम्मद हसन,रईस अली, लालचंद इनखिया,रवि शंकर पांडे सहित सदस्य शामिल हुए।

 

Attachments area
Preview YouTube video “खाओ सा” है बीकानेर का पारंपरिक स्वाद, बता रहे हैं योगेश रावत…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular