








कोलकाता Abhayindia.com रामदेव बाल मंडल के तत्वावधान में निशुल्क एक्युप्रेशर चिकित्सा सेवा की गई।
संस्थापक जेठमल रंगा ने बताया कि एक्युप्रेशर चिकित्सा के विशेषज्ञ महेंद्र दाधीच ने लोगों की तकलीफ के अनुसार उन्हें एक्युप्रेशर उपचार के बारे में बताया, साथ ही इलाज भी किया। दाधीच ने लोगों को कमर दर्द, घुटनों के दर्द के निवारण में कारगर एक्युप्रेशर के कई प्वाईंटों के बारे में भी विस्तार से बताया।
दाधीच ने कहा कि रोग से सम्बंधित इन प्वाईंटों के बारे में जान लेने के बाद कोई भी व्यक्ति घर पर ही इन प्वाईंटों के माध्यम से अपना इलाज कर सकता है। यह सुरक्षित होने के साथ काफी असरदार भी है। इस दौरान चंदन कुमार गुप्ता, रिक्की माली, पंकज गुप्ता, गोपाल गुप्ता, आनंद साव, शिवनारायण पुरोहित ने भागीदारी निभाई।
रिपोर्ट : नारायण दास भूतड़ा, कोलकाता संवाददाता





