Friday, May 17, 2024
Hometrendingकोलकाता: गूंजे श्याम प्रभू के जयकारे, बड़ा बाजार से घुसुड़ीधाम तक निकली...

कोलकाता: गूंजे श्याम प्रभू के जयकारे, बड़ा बाजार से घुसुड़ीधाम तक निकली निशान यात्रा…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

कोलकाता.बीकानेर abhayindia.com श्री श्याम भक्त मंडल, बांसतल्ला के तत्वावधान में बड़ी संख्या में भक्तों ने घुसुड़ी धाम में स्थित खाटू श्याम मंदिर में सूरजगढ़ के निशान चढ़ाए।

आयोजन में श्याम प्रभू की कई भक्ति संस्थाएं शामिल हुई। बड़ाबाजार से जब घुसुड़ी धाम के लिए निशान यात्रा निकली तो माहौल भक्तिमय हो गया। घुसुड़ीधाम तक खाटू श्याम प्रभू के जयकारे गूंज उठे। श्रद्धालु श्याम प्रभू के प्रति मन में आस्था लेकर झूमते,गाते-नाचते हुए आगे बढ़ रहे थे। हाथों में निशानों को लहराते हुए भक्तों की टोलियां निकली तो कोलकाता और हावड़ा की सड़कों पर खाटू धाम के फाल्गुन उत्सव का नजारा साकार हो गया।

राजस्थान श्री श्याम दरबार सूरजगढ़ से पहुंचे हजारीलाल (गुरुजी) के सान्निध्य में निशान यात्रा के शुरु होने के पहले बड़ाबाजार में श्री श्याम प्रभु की पूजा -अर्चना के साथ अखण्ड ज्योति प्रज्जवलित की गई। राज्यसभा के पूर्व सांसद व जोड़ासांको विधानसभा क्षेत्र से तृणमूल के उम्मीदवार विवेक गुप्ता, विधायक स्मिता बक्सी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति आयोजन में शामिल हुए। समन्वयक स्वपन बर्मन के अनुसार यह अपनी तरह का एक अनूठा भक्तिमय कार्यक्रम था जिसमें इतनी तादाद में महिलाओं और पुरुषों की भागीदारी रही।

दण्डवत यात्रा…

श्याम प्रभू के प्रति आस्था रखने वाले कई भक्त ऐसे थे, जो बड़ा बाजार क्षेत्र से घुसुड़ीधाम तक दण्डवत करते हुए पहुंचे। कुसम शर्मा, मनीष शर्मा, दुलीचंद ढ़ल्ला,अनिल चौधरी, ललित पेड़ीवाल सहित सभी मंडल के सदस्य निशान यात्रा में सक्रिय रहे। भजन मंडलियों ने बड़ाबाजार से लेकर घुसड़ी धाम तक व्यवस्था को बनाए रखने में भागीदारी निभाई। स्वपन बर्मन ने बताया कि बाबा श्याम को चढऩे वाले निशानों में सूरजगढ़ के निशान का एक विशेष महत्व रहा है। बड़ाबाजार से घुसुड़ीधाम तक यह निशान यात्रा फाल्गुन उत्सव के ठीक पहले आयोजित करना प्राचीन परम्परा और महत्व को बनाए रखने की दिशा में एक छोटा सा प्रयास है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular