Monday, April 29, 2024
HometrendingKolayat Election अंशुमान सिंह ने कहा- नाकारा नेतृत्व से कोलायत के किसान...

Kolayat Election अंशुमान सिंह ने कहा- नाकारा नेतृत्व से कोलायत के किसान बर्बाद हुए

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Kolayat. Abhayindia.com कोलायत विधान सभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अंशुमान सिंह भाटी का कोलायत विधान सभा क्षेत्र में गुरुवार को प्रचार के अंतिम समय तक जन सम्पर्क अभियान जारी रहा। अंशुमानसिंह को जन सम्पर्क में क्षेत्र की जनता का व्यापक समर्थन मिल रहा है। जन सम्पर्क के दौरान उनका जगह-जगह पर भब्य स्वागत हो रहा है तो वही जोशीले नारे लगाकर जनता भाटी को यह विश्वास दिला रही है कि वे भाजपा प्रत्याशी अंशुमान सिंह भाटी के साथ है। भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में कार्यकर्ताओं के दल गांव-गांव घर घर जाकर सम्पर्क कर रहे हैं।

समुदरसिंह राठौड़ ने बताया गुरुवार को भाजपा प्रत्याशी भाटी ने सादोलाई, रूपसिंह माईनर, फुलासर (25 आरडी), बज्जू तंजपुरा, बज्जू खालसा व नायक मौहल्ला झड्नु में सघन जन सम्पर्क किया। भाटी ने फूलासर सहित कई स्थानों पर घर-घर जाकर मतदाताओं से सम्पर्क किया। वहीं, अनेक स्थानों पर उनके स्वागत में खड़े जन समुदाय को सम्बोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी भाटी ने कहा पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकारों ने कोलायत के साथ सौतेला व्यवहार किया। इस कारण कोलायत में प्रस्तावित नहर परियोजनाएँ वर्षों तक योजना आयोग के कमरों में धूल फांकती रही। मेरे दादों सा देवीसिंह भाटी जब सिंचाई मंत्री बने तो उन्होंने इस नहर परियोजनाओं को कोलायत की जमीन पर लाने के लिए अपने मंत्री पद से इस्तीफा देने तक की बात की उसके बाद योजना आयोग की फाइलों में कैद नहर परियोजनाएँ कोलायत की धरती पर आयी। भाटी ने सीमावर्ती इलाके तक नहर को पहुंचाया व जब तक मंत्री रहे तब तक टेल तक सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी पहुंचे इसके पुख्ता इंतजाम किये।

भाटी ने कहा पिछले दस सालों में कोलायत में सिंचाई तो क्या जनता को पीने का पानी तक नहीं मिला। हमारे कोलायत के विधायक मंत्री थे पिछले साल नहर का पानी अफसर मुख्यमंत्री को खुश करने के लिए कोलायत क्षेत्र का पानी जोधपुर ले जा रहे थे और हमारे विधायक चुप्पी साधे बैठे रहे। उस समय देवीसिंह जी ने कलक्टर कार्यालय पर धरना देकर सरकार को कोलायत का पानी कोलायत को ही देने के लिए मजबूर किया। भाटी ने कहा नहरी पानी के अभाव में हजारों किसानों की लाखों रूपयों की फसलें बर्बाद हो गयी। जनता अपने नुकसान का बदला वोट की चोट देकर भाजपा को विजयी बनायें।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular