Thursday, May 16, 2024
HometrendingBikaner News : डॉ. श्याम अग्रवाल चिल्ड्रन एण्ड जनरल हॉस्पिटल में एनआईसीयू...

Bikaner News : डॉ. श्याम अग्रवाल चिल्ड्रन एण्ड जनरल हॉस्पिटल में एनआईसीयू का शुभारंभ

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Bikaner. Abhayindia.com जस्सूसर गेट के बाहर डॉ. श्याम अग्रवाल चिल्ड्रन एण्ड जनरल हॉस्पिटल में गुरुवार को अभिजीत मुहूर्त में बाल संत छैल बिहारी व समाजसेवी देव किशन चांडक “देवश्री” ने अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित, नवजात के बेहतर इलाज के लिए नवीनीकरण की गई एन.आई.सी.यू का शुभारंभ भगवान धन्वन्तरि के पूजन के बाद किया।

बाल संत छैल बिहारी महाराज ने कहा कि नवजात शिशु व अबोध बालक-बालिकाएं ईश्वर स्वरूप होती है, उनकी चिकित्सा सेवा परमात्म स्वरूप में करने से पुण्योदय तथा पापों का क्षय होता है। चिकित्सक अबोध बच्चों का इलाज मानवीय दृष्टिकोण को सर्वोपरि रखते हुए करें। देवश्री चांडक ने कहा कि जस्सूसर क्षेत्र ही नहीं, बल्कि बीकानेर जिले में डॉ. श्याम अग्रवाल व उनकी टीम की चिकित्सा सेवा अनुकरणीय व प्रेरणादायक है। आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित नर्सरी से नवजात व विभिन्न बीमारियों से ग्रसित बच्चों को बेहतर इलाज मिलेगा।

अस्पताल के संस्थापक व नवजात शिशु व बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. श्याम अग्रवाल, डॉ. राजा राम व वरिष्ठ बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ चिकित्सक महेश शर्मा की टीम चौबीस घंटें बच्चों की बीमारियों का इलाज करेंगे। डॉ. अग्रवाल ने बताया कि ’एन.आई.सी.यू’’ में वेंटिलेटर, फोटो थरैपी, निमोनिया ग्रस्त बच्चों के लिए सीपेप मशीन, खून बदलकर पीलिया का इलाज, प्रीमैच्योर बच्चों के इलाज, किडनी बीमारी के बच्चों के लिए पेरिटोनियल डायलिस सहित विभिन्न आधुनिक मशीनें वातानुकूलित लेवल थ्री नर्सरी एन.एस.आई.यू. स्थापित की गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular