Friday, May 2, 2025
HometrendingElixir international School में पतंग महोत्सव मनाया, विजेताओं को किया पुरस्कृत

Elixir international School में पतंग महोत्सव मनाया, विजेताओं को किया पुरस्कृत

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com डागा चौक स्थित Elixir international School में पतंग महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों के लिए निबंध और पतंग बनाने की प्रतियोगिता रखी गई। कार्यक्रम में शाला संस्थापक शिव कुमार बिस्सा ने सभी विधार्थियों को पहलगांव में हुए निहत्थे पर्यटकों पर हुए हमले की जानकारी दी तथा श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य विजयलक्ष्मी आचार्य, शाला प्रमुख शिवकुमार बिस्सा, शाला संचालक ओमप्रकाश पारीक, डायरेक्टर शैलेश तिवाड़ी के साथ स्कूल प्रतियोगिता में‌ प्रथम, द्वितीय व तृतीय श्रेणी में आए विधार्थियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में सभी को जल बचाओ पौधे लगाओ का संदेश दिया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular