Wednesday, May 8, 2024
Homeबीकानेरकिसान आंदोलन: दस स्पेशल ट्रेनें रहेगी रद्द...

किसान आंदोलन: दस स्पेशल ट्रेनें रहेगी रद्द…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com पंजाब क्षेत्र में किसान आंदोलन के कारण रेल यातायात प्रभावित हो रहा है। इस कारण रेलवे ने 10 त्यौहार स्पेशल ट्रेनों को रद्द किया है। वहीं लालगढ़-डिब्रूगढ़ के बीच चलने वाली(अवध-आसाम) ट्रेन के मार्ग में परिवर्तन किया है।

यह ट्रेनें रहेगी रद्द…

वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक के अनुसार  किसान आंदोलन के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित ट्रेन संख्य 02422 जम्मूतवी-अजमेर 21 अक्टूबर, ट्रेन संख्या 02421 अजमेर-जम्मूतवी 22 अक्टूबर, ट्रेन संख्या 04888 बाड़मेर-ऋषिकेश 21 अक्टूबर, ट्रेन संख्या 04887  ऋषिकेश -बाडमेर 22 अक्टूबर, दिल्ली-बठिण्डा 21 व 22 अक्टूबर, बठिण्डा -दिल्ली 21 व 22 अक्टूबर, श्रीगंगानगर-दिल्ली 21 व 22 अक्टूर, दिल्ली-श्रीगंगानगर 21 व 22 अक्टूबर, अजमेर-अमृतसर 21 को और अमृतसर-अजमेर 22 अक्टूबर को रद्द रहेगी।

यह बदले मार्ग पर चलेगी…

ट्रेन संख्या 05910, लालगढ़-डिब्रूगढ़ ट्रेन जो 21 अक्टूबर को लालगढ से प्रस्थान करेगी, यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया हनुमानगढ़-सादुलपुर- हिसार-भिवानी -रोहतक होकर संचालित होगी।

यह ट्रेनें आंशिक रद्द…

ट्रेन संख्या 00901, बान्द्रा टर्मिनस-जम्मूतवी पार्सल स्पेशल 20 अक्टूबर को बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी यह ट्रेन अम्बाला कैंट स्टेशन तक संचालित होगी, यह ट्रेन अम्बाला कैंट-जम्मूतवी स्टेशनों के बीच आंशिक रद्द रहेगी।

इसी तरह ट्रेन संख्या 00902, जम्मूतवी-बान्द्रा टर्मिनस पार्सल स्पेशल 22 अक्टूबर को जम्मूतवी के स्थान पर अम्बाला कैंट स्टेशन से प्रस्थान करेगी, यह ट्रेन जम्मूतवी-अम्बाला कैंट स्टेशनों के बीच आंशिक रद्द रहेगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular