Friday, April 19, 2024
Homeबीकानेरकिसान आंदोलन : एक दर्जन ट्रेनें रद्द, इसका मार्ग बदला...

किसान आंदोलन : एक दर्जन ट्रेनें रद्द, इसका मार्ग बदला…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com  किसान आंदोलन के चलते रेल यातायात पटरी पर नहीं आ रहा है। इस कारण रेलवे ने एक दर्जन त्यौहार स्पेशल ट्रेनों को रद्द किया है। साथ ही डिब्रूगढ़-लालगढ़ ट्रेन का मार्ग परिवर्तन किया गया है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुनील बेनीवाल के अनुसार किसान आंदोलन के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित 12 ट्रेनें रद्द की गई है।

यह ट्रेनें रहेगी रद्द…

ट्रेन संख्या 02422 जम्मूतवी-अजमेर 21 नवंबर को ट्रेन संख्या 02421 अजमेर-जम्मूतवी (प्रतिदिन चलती है) 22 नवंबर को, ट्रेन संख्या 04888 बाडमेर-ऋषिकेश (रोजाना) 21 से 23 नवंबर तक रद्,  ट्रेन संख्या 04887 ऋषिकेश-बाड़मेर 22 से 24 नवम्बर तक, ट्रेन संख्या 04520 बठिण्डा -दिल्ली (रोजाना) 21 से 23 नवंबर तक ट्रेन संख्या 04519 दिल्ली-बठिण्डा 21 से 23 नवंबर तक, ट्रेन संख्या 02471 श्रीगंगानगर-दिल्ली (रोजाना) 21 से 23 नवंबर तक, ट्रेन संख्या 02472 दिल्ली-श्रीगंगानगर (रोजाना) 21 से 23 नवंबर तक ट्रेन संख्या 09611 अजमेर-अमृतसर द्वि-साप्ताहिक 21 नंवबर को, ट्रेन संख्या 09614 अमृतसर-अजमेर द्वि-साप्ताहिक 22 नवंबर को, ट्रेन संख्या 09027 बान्द्रा टर्मिनस-जम्मूतवी साप्ताहिक 21 नवंबर को एवं ट्रेन संख्या 09028 जम्मूतवी-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक 23 नवम्बर को रद्द रहेगी।

यह बदले मार्ग पर चलेगी

ट्रेन संख्या 05909, डिब्रूगढ़-लालगढ़ ट्रेन 19 नवंबर को डिब्रूगढ़ से रवाना हुई ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया रोहतक-भिवानी-हिसार- सादुलपुर-हनुमानगढ़ होकर संचालित होगी।  इसी तरह ट्रेन संख्या 05910, लालगढ़-डिब्रूगढ़ ट्रेन 21 नवंबर को लालगढ़ से प्रस्थान करने वाली ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया हनुमानगढ़-सादुलपुर- हिसार-भिवानी-रोहतक होकर संचालित होगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular