मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह केस में सामने आए ड्रग एंगल में लगभग पूरा बॉलीवुड घिरता नजर आ रहा है। इस लिस्ट में अबतक कई A लिस्टर स्टार्स का नाम सामने आ गया है। जिसमें रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी के बाद NCB ने दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह और श्रद्धा कपूर जैसी एक्ट्रेस को भी पूछताछ के लिए समन जारी कर दिया है। इसी बीच कंगना रनौत ने इन एक्ट्रेस के नाम सामने आने पर चुटकी ली है। साथ ही एक्ट्रेस ने बिना नाम लिए बुलीवुड माफिया पर तंज कसा है।
कंगना रनौत ने ट्वीट कर कहा है कि ‘बुलीवुड माफिया’ पहली बार मना रहा होगा कि काश सुशांत मारा नहीं गया होता।’
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही बुलीवुड माफियाओं का पर्दाफाश करने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत ने आउटसाइडर्स से लेकर नेपोटिज्म और सुशांत की मौत को लेकर बेबाकी से अपनी राय रखी है। ऐसे में ड्रग्स केस में सामने आए एक्ट्रेसेस के नाम पर तंज कसते हुए कंगना ने लिखा है,’ आखिरकार पहली बार Bullywood माफिया सोच रहे होंगे कि काश सुशांत को मारा ना गया होता और कंगना को दीवार की ओर धकेला ना गया होता, पहली बार वो अपनी क्रूरता, दूसरों को दुख पहुंचाकर खुश होने वाली प्रवृत्ति और चुप्पी पर पछतावा कर रहे हैं। पहली बार वो सोच रहे हैं कि काश वो समय को बदल सकते और हमें वापस ला सकते’।
Finally for the first time Bullywood mafia wishing that Sushant wasn’t killed and Kangana wasn’t pushed against the wall, for the first time they are regretting their cruelty, sadism and silence. For the first time they are wishing they could turn back time and bring us back?
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 23, 2020
कंगना का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। हालांकि कंगना ने ट्वीट में किसी का भी नाम नहीं लिया है। लेकिन एक्ट्रेस ने ट्वीट के जरिए अपनी ये बात सही साबित कर दी है कि वो जो मुद्दा एक्टर की मौत के बाद से उठा रही थीं वो सब सच था।
वहीं कई सारी एक्ट्रेसेस को नोटिस जारी होने के बाद हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस नगमा ने कंगना को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक्ट्रेस ने NCB के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि,’जब कंगना ने खुद कबूल किया है कि वो ड्रग्स ले चुकी हैं तो उन्हें नोटिस क्यों नहीं भेजा जा रहा है।’