बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर की कांता खतूरिया कॉलोनी में आदर्श पार्क विकसित करने वाले क्षेत्र के वाशिंदों का गणतंत्र दिवस पर जिला स्तर पर आयोजित सम्मान समारोह में सम्मान किया गया। समारोह में मंत्री सुमित गोदारा, कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने केके कॉलोनी के सुधीर गोयल, डॉ. अजय कपूर, आयुर्वेदाचार्य शेखावत को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
आपको बता दें कि केके कॉलोनी के निवासियों ने यह साबित कर दिया कि वीराने में भी हरियाली लाई जा सकती हैं। असल में, कांता खतूरिया कॉलोनी के ख़ाली और वीरान पड़े भू-भाग पर रात-दिन एक कर अपने परिश्रम से आज उसे एक “आदर्श पार्क” का रूप दे दिया। ऐसा शानदार पार्क बनाया कि लोग उसे दूर-दूर से देखने यहाँ आ रहे हैं। इस पार्क में बच्चे, महिलायें, बुजुर्ग आज पार्क में टहल रहे हैं। घूम रहे हैं। बच्चे चहक रहे हैं। योगा कर रहे हैं।