Thursday, May 16, 2024
Hometrendingबीकानेर में 100 साल से माहौल महका कर खुशनुमा बना रहा जुही...

बीकानेर में 100 साल से माहौल महका कर खुशनुमा बना रहा जुही फ्लावर्स

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में बीते 100 साल से जुही फ्लावर्स माहौल को महका कर खुशनुमा बना रहा है। आपको बता दें कि जुही फ्लावर्स की स्‍थापना साल 1924 में की गई थी। तब से अब तक यह प्रतिष्‍ठान यहां फूलों की खुशबू बिखेर रहा है।

जुही फ्लावर्स प्रतिष्‍ठान के रोशन अली, हाजी वली मोहम्‍मद व ताज मोहम्‍मद ने बताया कि जुही फ्लावर्स की स्‍थापना से ही हमारा ध्‍येय ग्राहकों को संतुष्‍ट रखना है। उनके अटूट प्‍यार और विश्‍वास के कारण ही आज भी हम शहर का माहौल खुशनुमा बना रहे है।

आपको बता दें कि जुही फ्लावर्स की स्‍थापना सौ साल पहले पुरानी जेल रोड पर की गई। इसके बाद अगस्‍त 2022 में बीकानेर के सार्दुलगंज में पंचशती सर्किल स्थित गुलजार टावर में जुही फ्लावर्स “N” प्‍लांटस एवं जुही गिफ्ट गैलरी का भव्‍य शुभारंभ (इफ्तेताह) किया गया।

जुही फ्लावर्स बीकानेर में शादी समारोह, न्‍यू ईयर, वेलेंटाइन डे सहित अन्‍य विशेष अवसरों पर विशेष सजावट, बुकें सहित अन्‍य पेड व पौधों की वैरायटी उपलब्‍ध कराता रहा है। ऐसे अवसरों पर प्रतिष्‍ठान की ओर से ग्राहकों को विशेष छूट भी जा रही है। हाल में पुष्‍करणा सावे के दौरान भी सामाजिक सरोकार के तहत छूट प्रदान की गई।

प्रतिष्‍ठान के संचालकों ने बताया कि स्‍थापना के सौ साल पूरे होने पर ग्राहकों को पौधों, फूलों और बुकों पर 50 प्रतिशत की विशेष छूट प्रदान की जा रही है। इससे ग्राहकों में भी उत्‍साह बना हुआ है।

जुही फ्लावर्स “N” प्‍लांटस एवं जुही गिफ्ट गैलरी का हुआ भव्‍य शुभारंभ, मंत्री डॉ. कल्‍ला सहित…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular