Saturday, May 18, 2024
Hometrendingजोधपुर वंदे भारत एक्सप्रेस रेल सेवा का छह दिन होगा संचालन

जोधपुर वंदे भारत एक्सप्रेस रेल सेवा का छह दिन होगा संचालन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com रेलवे की ओर से जोधपुर-अहमदाबाद (साबरमती)- जोधपुर वंदे भारत एक्सप्रेस (सप्ताह में 6 दिन – मंगलवार को छोडकर) नई रेल सेवा का संचालन नौ जुलाई से किया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार, गाडी संख्या 12461, जोधपुर- अहमदाबाद (साबरमती) वंदे भारत एक्सप्रेस (सप्ताह में 6 दिन-मंगलवार को छोडकर) दिनांक 09.07.23 से प्रत्येक सोम, बुध, गुरू, शुक्र, शनि एवं रवि को जोधपुर से 05.55 बजे रवाना होकर 12.05 बजे अहमदाबाद (साबरमती) पहुॅचेगी।

इसी प्रकार गाडी संख्या 12462, अहमदाबाद (साबरमती)- जोधपुर वंदे भारत एक्सप्रेस (सप्ताह में 6 दिन-मंगलवार को छोडकर) दिनांक 09.07.23 से प्रत्येक सोम, बुध, गुरू, शुक्र, शनि एवं रवि को अहमदाबाद (साबरमती) से 16.45 बजे रवाना होकर 22.55 बजे जोधपुर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग मेें पाली मारवाड़, फालना, आबू रोड, पालनपुर व मेहसाना स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular