Sunday, May 12, 2024
Hometrendingबीकानेर: कैंसर से जंग जीतने वाले सच्चे योद्धा, जीवदया फाउंडेशन का कार्यक्रम...

बीकानेर: कैंसर से जंग जीतने वाले सच्चे योद्धा, जीवदया फाउंडेशन का कार्यक्रम…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com जीवदया फाउंडेशन के तत्वावधान में इंटरनेशनल चाइल्डहुड कैंसर दिवस पर आचार्य तुलसी केंसर रिसर्च हॉस्पिटल सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इसमें कैंसर बीमारी के उपचाराधीन बच्चो व कैंसर सरीखी बीमारी को पराजित कर चुके बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम और सम्मान समारोह आयोजित किया गया।इस मौके पर नगर निगम की महापौर सुशीला कंवर ने कहा कि चिकित्सक ही सही मायने में धरती के भगवान है और बीकानेर का कैंसर अस्पताल और यहां के उपचार पर देशभर में लोगो का भरोसा है।

उन्होंने कहा कि यह छोटे छोटे बच्चे जिन्होंने कैंसर से लड़कर उसको पराजित कर जीवन की जंग को जीत लिया सही मायनों में वे ही योद्धा है,महापौर ने कहा कि स्वच्छता भी स्वास्थ्य के लिए अनिवार्य है अत: अपने आस पास किसी भी स्तर पर गंदगी न रहने दे।

जीवदया फाउंडेशन की समन्वयक सुधा पारीक ने बताया कि वर्षपर्यंत संस्था की ओर से जरूरतमंद गरीब मरीजों के लिए जांच व दवाओं की व्यवस्था की जाती है। साथ ही उपचार के दौरान रखने वाली सावधानियों व आहार विहार सम्बन्धी जानकारी एक्सपर्ट द्वारा उपलब्ध कराई जाती है,इस अवसर पर कैंसर जैसी बीमारी को परास्त करने वाले कैंसर विक्टर संदीप ,स्नेहा पंजाबी,सबा चिश्ती आकांक्षा वर्मा ,कौशल्या ने नृत्य की की प्रस्तुतियों से इंद्रधनुषी संस्कृति के रंग बिखेरे।

वही इशिता,नंदिनी कंवर ,मानसी, गजरा,दृष्टि पारीक, तृप्ति पारीक ने नृत्य प्रस्तुत किए तो सागर ने गिटार से प्रस्तुति देकर समा बांध दिया। कार्यक्रम में डॉ.सुरेंद्र बेनीवाल, डॉ.मेघराज बरडिया,डॉ.पंकज टाटिया, डॉ.प्रमिला और डॉ.अनुराधा पारीक ने कैंसर पीडि़त बच्चों के उपचार और पहचान की जानकारी दी।

पोस्टर प्रतियोगिता..

इस मौके पर पोस्टर प्रतियोगिता भी रखी गई जिसके विजेता योगेश रंगा व दूसरे स्थान पर रवि उपाध्याय रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular