Tuesday, April 23, 2024
Hometrendingबीकानेर में जाट समाज मैरिज ब्यूरो का गठन, सारण बने अध्‍यक्ष

बीकानेर में जाट समाज मैरिज ब्यूरो का गठन, सारण बने अध्‍यक्ष

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में जाट समाज के गणमान्य व मौजिज लोगों द्वारा जाट समाज मैरिज ब्यूरो का गठन किया गया है। इसकी कार्यकारिणी इस प्रकार है :-

  1. अध्यक्ष पेमाराम सारण, करमीसर (बीकानेर)
  2. सरंक्षक रामचन्द्र दुसाद, सत्तासर (हाल) समता नगर (बीकानेर)
  3. सरंक्षक किशन लाल जांगू (हाकमजी) पारीक चौक, बीकानेर
  4. सरंक्षक हड़मानराम गोदारा, अरजनसर (हाल) करणी नगर बीकानेर
  5. सरंक्षक गोपालाराम तरड़, गोपेश्वर बस्ती, बीकानेर
  6. उपाध्यक्ष रामेश्वर जाखड़, तेजरासर (हाल) जवाहर नगर, बीकानेर
  7. उपाध्यक्ष अमराराम डूडी, जवाहर नगर, बीकानेर
  8. सचिव बीरबल मूण्ड, मूंडसर (हाल) मुरलीधर व्यास नगर, बीकानेर
  9. महामंत्री भोमराज गाट, करमीसर (हाल) जवाहर नगर, बीकानेर
  10. संगठन मंत्री रामचन्द्र चौधरी (तरड़, LIC सलाहकार)
  11. कोषाध्यक्ष शंकरलाल सारण, जैसलमेर रोड़, बीकानेर

ब्‍यूरो के पदाधिकारियों का कहना है कि जाट समाज मैरिज ब्यूरो का मुख्य उद्देश्य है समाज के विवाह योग्य लड़के-लड़कियों का बायोडाटा एक जगह इक्कठा करना तथा दो परिवारों को सुयोग्य रिश्ता दिखाना, समाज के सैकड़ो उच्चशिक्षित, नौकरीयुक्त, व्यवसाहिक घरानों तथा किसानों के बेटे बेटियों के बायोडेटा एक जगह (जो ऑफिस बनाया है) वहां पर एकत्रित करके रिश्ते दिखाना है। यहां पर सभी प्रकार के रिश्ते सुझाये जाएंगे जैसे डॉक्टर्स, इंजीनियर्स, टीचर्स, अन्य सरकारी नोकरी या व्‍यापार करने वाले तथा किसानों के बेटे-बेटियों के लिए सुसंस्कारी जोड़े मिलाए जाएंगे। पदाधिकारियों ने बताया कि हमारा उद्देश्य है समाज की निस्वार्थ भाव व निशुल्क सेवा करना और जो बायोडेटा हमें उपलब्ध करवाया जायेगा उसकी पूरी गोपनीयता की जिमेदारी हमारी संस्था की होगी।

रेलवे : ट्रेन में महिला के हुआ प्रसव, बेटे को दिया जन्म, विभाग ने दिखाई तत्परता…

अगस्‍त में आने वाले प्रमुख तीज और त्‍योहार, देखें तारीखवार…

कल्‍चर डेस्‍क/ अगस्‍त का महीना तीज और त्‍योहार का महीना माना जाता है। हिन्‍दू कैलेंडर के अनुसार, इसे सावन का महीना यानी वर्षा ऋतु का महीना भी कहते हैं। आइए, यहां जानते हैं इस मनभावन महीने में कौन-कौनसे प्रमुख तीज और त्योहार आ रहे हैं -:

4 अगस्त को श्रावण कृष्ण पक्ष एकादशी को कामिका एकादशी का व्रत।

5 अगस्त को कृष्ण प्रदोष व्रत।

6 अगस्त को शिवरात्रि। इस महीने की शिवरात्रि बहुत ही महत्वपूर्ण होती है।

8 अगस्त को हरियाली अमावस्या।

11 अगस्त को हरियाली तीज का व्रत।

12 अगस्त को शुक्ल पक्ष की विनायक चतुर्थी।

13 अगस्त को नागपंचमी। स्कंद षष्ठी व्रत।

15 अगस्त को तुलसीदास जयंती है। मासिक दुर्गाष्टमी का व्रत भी है।

17 अगस्त को सिंह संक्रांति है। इस दिन सूर्य की उपासना करने का विधान है।

18 अगस्त को पुत्रदा एकादशी का व्रत।

20 अगस्त को शुक्ल प्रदोष व्रत।

21 अगस्त को ओणम का पर्व।

22 अगस्त को पूर्णिमा के दिन रक्षा बंधन का त्योहार। गायत्री जयंती उत्सव। श्रावण माह का अंतिम दिन।

25 अगस्त को कजरी तीज का पर्व। इसे भादौ तीज भी कहा जाता है।

30 अगस्त को श्रीकृष्ण का 5248वां जन्मोत्सव (जन्माष्टमी का पर्व)।

बीकानेर : आरएएस में खत्म हो साक्षात्कार की अनिवार्यता, राज्यपाल से मिला प्रतिनिधि मंडल, भर्ती परीक्षा में जांच की उठाई मांग…

प्रदेश : इन तहसीलों का होगा पुनर्गठन, सीएम ने दी मंजूरी…

प्रदेश : छात्रावासों में रिक्त पदों पर कार्मिकों के चयन के लिए आवेदन 7 अगस्त तक…

चिकित्सा : अब मौके पर हो सकेगी कैंसर की जांच, मंत्री ने किया अर्ली कैंसर डिटेक्शन वैन का शुभारंभ…

अबकी बार राजस्थली का अंक महिला लेखन विशेषांक होगा, किरण को मिली अतिथि संपादक की जिम्‍मेदारी

राजपुरोहित का एक और सावन गीत सीमा मिश्रा की आवाज में वीणासे

बीकानेर Abhayindia.com शहर के राजस्थानी गीतकार शंकरसिंह राजपुरोहित ने सावन के सात गीत लिखे हैं, जो अलग-अलग म्युजिक कंपनी लांच कर रही है। ‘आरडीसी राजस्थानी’ के बाद अब राजस्थानी संगीत के लिए सुविख्यात ‘वीणा म्युजिक’ से आने वाला है, जिसका ‘ट्रेलर’ जारी हो चुका है। ‘आयो सावणियो सहेल्यां अे’ गीत के माध्यम से ‘वीणा म्युजिक’ के मंच से प्रख्यात गायिका सीमा मिश्रा की एक बार फिर से वापसी हुई है। शंकरसिंह राजपुरोहित के इस गीत में सीमा मिश्रा के साथ श्रद्धा जगताप ने भी इसे स्वरबद्ध किया है। राजपुरोहित ने बीकानेर वासियों से इस गीत को अधिक से अधिक देखने की अपील की है।

कलेक्ट्रेट के सामने कर्मचारी मैदान में सदबुद्धि यज्ञ

बीकानेर Abhayindia.com  राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी संघर्ष समिति के तत्वावधान में चल रहे आंदोलन के तहत सोमवार को कलेक्ट्रेट के सामने कर्मचारी मैदान में सदबुद्धि यज्ञ किया गया। कर्मचारी नेताओं ने यज्ञ में आहुतियां देकर अपना विरोध प्रदर्शन किया।

Preview YouTube video बीकानेर में कर्मचारियों ने किया सदबुद्धि यज्ञ

प्रान्तीय सदस्य कमल नारायण आचार्य के नेतृत्व में हुए सदबुद्धि यज्ञ में कर्मचारियों ने आहुतियां दी। इसके बाद मुख्य मंत्री के नाम सात सूत्री मांग का ज्ञापन जिला कलक्टर को सौंपा। प्रांतीय सदस्य कमल नारायण आचार्य और समिति के संयोजक गिरजाशंकर आचार्य ने रोष जताते हुए कहा कि लंबे समय से ग्रेड बढ़ाने की मांग उठाते आ रहे हैं, इसके बाद भी सरकार में सुनवाई नहीं हो रही है। इसको लेकर समिति की ओर से अलग-अलग चरणों में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।

Preview YouTube video बीकानेर में कर्मचारियों ने किया सदबुद्धि यज्ञ, सरकार को दी चेतावनी…

सोमवार को हुए सदबुद्धि यज्ञ में मनीष विधानी, प्रधुमन सिंह, भारत भूषण वर्मा, शिव छंगाणी, जितेन्द्र गहलोत,रसपाल सिंह मोटा, शशिकान्त त्रिपाठी, जितेन्द्र पारीक, प्रवीण गहलोत, शिव माली, राजेन्द्र शर्मा ने भागीदारी निभाई।

बीकानेर : अधीक्षण अभियंता के निलम्बन पर रोष, बिजली इंजीनियर बोले निलम्बन रद्द करें, देखे वीडियो

बीकानेर Abhayindia.com विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता अशोक गोयल को निलम्बित किए जाने के बाद बिजली अभियंताओं में रोष है। सोमवार को बिजली इंजीनियर्स एसोसिशन ऑफ जोधपुर डिस्कॉम(बेजोड) ने विद्युत निगम के विश्राम गृह में विरोध प्रदर्शन किया।

Preview YouTube video बीकानेर में अधीक्षण अभियंता के निलंबन के विरोध में इंजीनियर्स एकजुट

निलम्बन की इस कार्रवाई को अनुचित बताया। साथ इस आदेश को रद्द करने की मांग उठाई। अभियंताओं ने एकजुट होकर ऊर्जा मंत्री से मुलाकात कर इस निलम्बन आदेश को निरस्त करने की बात कही।

साथ ही जोधपुर विद्युत वितरण निगम के एमडी अविनाश सिंघवी को एक ज्ञापन भी भेजा है। इसके जरिए अवगत कराया गया है कि प्रशसनिक दबाव में आकर यह एकतरफा कार्रवाई की गई है, यह दमनात्मक है, इससे अभियंता में आक्रोश है। संगठन इस कार्रवाई की कड़े शब्दों में निंदा करता है। अभियंताओं ने चेतावनी दी है कि जल्द ही इस आदेश को निरस्त नहीं किया गया तो संगठन को मजबूरन कड़े कदम उठाने पड़ेंगे।

बीकानेर : अब एप में रहेगा पौधों का रिकार्ड, घर-घर औषधि योजना की समीक्षा

बीकानेरAbhayindia.com जिला कलक्टर नमित मेहता ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ‘घर घर औषधि’ योजना के तहत पौधों के समयबद्ध वितरण एवं रिकॉर्ड संधारण के संबंध में दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह राज्य सरकार का महत्वपूर्ण अभियान है। इसके क्रियान्वयन में किसी स्तर पर लापरवाही नहीं हो। जिला कलक्टर ने बताया कि जिले में मोबाइल एप बनाया गया है, जिसमें पौधों के वितरण से संबंधित समूचा रिकॉर्ड संधारित किया जाएगा। पौधों के वितरण के समय प्राप्त करने वाले व्यक्ति का नाम, मोबाइल नंबर, पता और आईडी की एंट्री की जाएगी और पौधे प्राप्त करने वाले को प्राप्ति का एसएमएस प्राप्त हो जाएगा। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही संबंधित कार्मिकों को इसका प्रशिक्षण दिया जाएगा।

16 लाख पौधों का होगा वितरण…

उन्होंने उपखण्ड अधिकारियों को इसकी नियमित मॉनिटरिंग के निर्देश दिए एवं कहा कि शहरी क्षेत्र में नगर निगम आयुक्त और संबंधित अधिशाषी अधिकारी तथा ग्रामीण क्षेत्र में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं संबंधित विकास अधिकारी इसके प्रभारी होंगे। सभी अधिकारियों को वन विभाग से समन्वय रखने को कहा। उन्होंने बताया कि अभियान के पहले चरण में शहरी क्षेत्र में पांच और ग्रामीण क्षेत्र में 11 लाख सहित कुल 16 लाख पौधों का वितरण किया जाएगा।

जिला कलक्टर ने कहा कि चिन्हित क्षेत्रों में शत-प्रतिशत पौधों का वितरण हो, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने बताया कि पौधों के वितरण के लिए पखवाड़े के आधार पर गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। प्रत्येक पखवाड़े के पहले सप्ताह पौधों का वितरण एवं दूसरे सप्ताह अगले पखवाड़े की तैयारी की जाए। पौधों के साथ एक पैम्फलेट का वितरण भी किया जाए, जिसमें इन पौधों को लगाने और देखभाल करने की विधि की जानकारी के साथ पौधों के औषधीय महत्व के बारे में भी बताया जाए।

इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओम प्रकाश, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक, नगर निगम आयुक्त एएच गौरी, उप वन संरक्षक रंगास्वामी एस., वीरेन्द्र सिंह जोरा, सुरेश आबूसरिया आदि मौजूद रहे।

बीकानेर : एसई निलम्बन मामले ने पकड़ा तूल, धरने पर बैठे बिजली अभियंता..

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular