







बीकानेर Abhayindia.com श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर श्रीकृष्ण के बाल रूप बन कर आए बच्चों का मोहता चौक में 101 उपहार देकर सम्मान किया गया। साथ में प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर सरजूदास महाराज ने बच्चों को उपहार वितरित किए।
कार्यक्रम में राज कुमार किराडू, गोकुल जोशी, महेश व्यास, अरुण व्यास, अरुण आचार्य, आनंद महाराज, घेवरचंद, मनोज ओझा, दुर्गा दास छंगाणी, राज कुमार जोशी, रघु पहलवान, आशीष जोशी (टीम सहित) मौजूद रहे। बबला महाराज ने सबको कृष्ण के बाल रूप बनकर आए बच्चों व अतिथियों का आभार जताया।



