Sunday, May 19, 2024
Hometrendingकैसे हो बीकानेर का समुचित विकास? राजस्‍थान मिशन-2030 के तहत लिए सुझाव

कैसे हो बीकानेर का समुचित विकास? राजस्‍थान मिशन-2030 के तहत लिए सुझाव

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

राजस्‍थान मिशन-2030बीकानेर Abhayindia.com राजस्‍थान मिशन-2030 के तहत शुक्रवार को नगर नियोजन कार्यालय में सुझाव बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में कॉलोनाइजर्स, आर्किटेक्‍ट ने मिशन-2030 के लिए कई महत्‍वपूर्ण सुझाव दिए।

बैठक की अध्‍यक्षता करते हुए सहायक नगर नियोजक रामस्‍वरूप चौधरी ने कहा कि राजस्‍थान के सर्वांगीण विकास और आमजन की खुशहाली के लिए विजन दस्तावेज 2030 तैयार किया जा रहा है। इसी क्रम में बीकानेर जिले से प्रबुद्धजनों, विषय विशेषज्ञों से सुझाव लिए जा रहे हैं। यह सुझाव राज्य सरकार को भेजे जाएंगे।

बैठक में शामिल हुए कॉलोनाइजर्स ने कहा कि आने वाले समय में बनने वाले नए मास्‍टर प्‍लान में बीकानेर के समुचित विकास को ध्‍यान में रखा जाना चाहिए। इसमें शिक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य, व्‍यवसाय, पर्यटन के लिए विशेष जोन बनने चाहिए। इसमें न्‍यू बीकानेर सिटी विकसित करने की योजना बननी चाहिए। इसके अलावा कॉलोनियां विकसित करने वाले डवलपर्स को आ रही समस्‍याओं को दूर करते हुए उन्‍हें प्रोत्‍साहित करना चाहिए। समस्‍याओं के निराकरण के लिए न्‍यायालयों की तर्ज पर फास्‍ट ट्रेक यूनिट की स्‍थापना होनी चाहिए ताकि प्रोजेक्‍ट में लेटलतीफी न हो। बीकानेर में शहरी क्षेत्र से सटते ग्रामीण इलाकों में कई जगह चल रहे जमीनी विवादों का भी निस्‍तारण होना चाहिए।

उन्‍होंने कहा कि प्रदेश के जयपुर, जोधपुर, अजमेर, कोटा, सीकर की तरह बीकानेर में भी उच्‍च गुणवत्‍तापरक शिक्षा, चिकित्‍सा संस्‍थान प्राथमिकता से स्‍थापित होने चाहिए। पिछले वर्षों में ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा को लेकर जागरूकता बढी है। लेकिन, अन्‍य शहरों की तरह यहां ऐसी सुविधाएं नहीं मिलने के कारण लोगों को अन्‍यत्र जाना पडता है। बैठक में शामिल कॉलोनाइजर्स ने कनवर्जन शुल्‍क कम करने, डीएलसी दरें कम करने, कॉलोनियों में मूलभूत सुविधाएं तत्‍परता से उपलब्‍ध कराने, शहर में अलग से व्‍यावसायिक जोन स्‍थापित करने, सेटबेक को लेकर असमंजस दूर करने, अंडरब्रिज, ओवरब्रिज बनाने पर जोर देने, गोचर भूमि क्षेत्र में ऑक्‍सीजन पार्क विकसित करने सरीखे सुझाव भी दिए। बैठक में जितेन्‍द्र सुराणा, गर्वित सिंघवी, प्रणव शर्मा, अनिल कुमार गर्ग, नितेश दफतरी, कैलाश चौधरी, जितेन्‍द्र धारणिया सहित अनेक प्रबुद्धजनों ने अपने सुझाव दिए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular