Thursday, May 16, 2024
Hometrendingअन्तरराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन राजस्‍थान की प्रदेश महिला व युवा कार्यकारिणी घोषित

अन्तरराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन राजस्‍थान की प्रदेश महिला व युवा कार्यकारिणी घोषित

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com अन्तरराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन राजस्थान की प्रदेश महिला एवं युवा ईकाई की घोषणा तथा भव्य शपथ ग्रहण समारोह अजमेर रोड स्थित प्रतिष्ठा बैंकट हॉल में संपन्न हुआ। प्रदेश अध्यक्ष एन. के. गुप्ता, प्रभारी ध्रुवदास अग्रवाल, महामन्त्री गोपाल गुप्ता की उपस्थिति में महिला प्रदेश अध्यक्ष ज्योति खंडेलवाल, महामन्त्री चारू गुप्ता, युवा प्रदेश अध्यक्ष जेडी माहेश्वरी, महामन्त्री केदार गुप्ता ने प्रान्तीय महिला एवं युवा ईकाई की घोषणा की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कालीचरण सराफ एवं विशिष्ट अतिथि अशोक लाहौटी, के एल जैन एवं सीताराम मगंलासरिया थे। कार्यक्रम का शुभारंभ वैश्य समाज की आराध्या मां लक्ष्मी के समक्ष दीप प्रज्वलन कर सामूहिक आरती से किया गया।

नवगठित 148 सदस्यीय प्रदेश महिला कार्यकारिणी मे चेयरमेन मानवती अग्रवाल, संरक्षक – निर्मला रावत, अनिला कोठारी, पुष्पा डंगायच, राजकुमारी डेरेवाला, शालिनी राजवंशी, सुषमा केके वरिष्ठ, कार्यकारी अध्यक्ष  उर्मिला भाया जैन को  तथा कार्यकारी अध्यक्ष रत्ना जैन, सीमा सेठी, संगीता गर्ग, प्रज्ञा सेठिया, चंदना सुराना एवं कोषाधयक्ष साधना गर्ग वरिष्ठ उपाध्यक्ष लता खंडेलवाल को को घोषित किया गया है।

95 सदस्यीय युवा प्रान्तीय कार्यकारिणी मे संरक्षक – श्यामल अग्रवाल, रिषी बंसल, वरिष्ठ कार्यकारी अध्यक्ष- आशिष सराफ, प्रशान्त गुप्ता, संगठन महामन्त्री राजेन्द्र मित्तल, कार्यकारी अध्यक्ष – सोरभ पाटोदिया, विष्णु जायसवाल, अंकित खंडेलवाल, मनीष विजयवर्गीय, निर्मल जैन, कोषाध्यक्ष अंकित गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राघव गोयल को घोषित किया गया

महिला एवं युवा प्रदेश कार्यकारिणी में अग्रवाल, खंडेलवाल, माहेश्वरी, जैन, विजयवर्गीय समाज सहित 12 घटक समाज अध्यक्ष को पदेन वरिष्ठ उपाध्यक्ष, गणमान्य सदस्यो को वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा सभी जिलो से 1-1 उपाध्यक्ष एवं मन्त्री व कार्यकारिणी सदस्य बनाए गये है। घोषणा के पश्चात सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों को अपने पद पर रहते हुए वैश्य फेडरेशन की उद्देश्य के तहत सामाजिक एकता, सद्भावना एवं परस्पर सहयोग से समाज की निस्वार्थ सेवा की शपथ दिलाई गई।

कार्यक्रम मे फेडरेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमेश तुगांवाला, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश पाटोदिया, गिरीराज गर्ग, महेश काला, कोषाध्यक्ष सुरेश कालानी, संरक्षक जयसिंह सेठिया वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुभाष गोयल, कमलबाबू जैन, सोहनलाल ताम्बी, राधेश्याम विजयवर्गीय, बाबूलाल महावर, श्रीकान्त खूटेंटा, रघुवीर अग्रवाल सहित प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular